Menu
blogid : 7629 postid : 1335990

‘पावर’ बोलकर शक्तिमान की नाक में दम करने वाला विलेन डॉ जैकाल, असल जिंदगी में अब करते हैं ये काम

90  के दशक में एक ऐसा टीवी सीरियल था, जो बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों का भी पसंदीदा सीरियल बन चुका था ‘शक्तिमान’. जो भारत का पहला सुपरहीरो भी माना जाता है. करीब 520 एपिसोड वाले इस सीरियल के बारे में कहा जाता है कि उन दिनों इसकी टीआरपी इतनी ज्यादा थी कि आजकल के टीवी सीरियल्स इसकी बराबरी नहीं कर सकते.


shaktiman 5

इस सीरियल में कई विलेन ने शक्तिमान की नाक में दम कर रखा था. जिनमें से एक परमानेंट विलेन था, डॉ जैकाल. जिनका तकिया कलाम था ‘पावर’. आज इतने सालों बाद शक्तिमान के किरदार टीवी से गुम हो चुके हैं. डॉ जैकाल का किरदार निभाने वाले ललित परिमू भी आखिरी बार फिल्म हैदर में नजर आए थे. आइए जानते हैं कहां है आजकल डॉ जैकाल.



‘ग्रेट शैतान साइंटिस्ट’ का रोल करने से मिली सबसे बड़ी पहचान

पॉवर’ शब्द को जितनी पॉवर के साथ डॉ जैकाल बोलता है, उतनी पॉवर कोई नहीं लगा सकता. अगर तमराज किलविश के बाद कोई सबसे बड़ा विलन था, तो वो जैकाल ही था. सीरियल में वह एक ‘ग्रेट शैतान साइंटिस्ट’ था, जो शक्तिमान के सबसे बड़े दुश्मन और शैतानों के सरदार तमराज किलविश के लिए काम करता है. डॉक्टर जैकाल ने ही अपने शैतानी दिमाग से बहुत सारे और विलेन को जन्म दिया था.


shaktiman 1


शक्तिमान के ऑफ ऐयर होने के बाद फिल्मों में नजर आए

1997 में शुरू हुए शक्तिमान के बाद ही ललित की किस्मत बदल गई थी. उन्हें एक के बाद एक फिल्मों में रोल मिलते चले गए. हजार चौरासी की मां, हम तुम पर मरते हैं, एजेंट विनोद और उनकी 2013 में आई आखिरी फिल्म हैदर में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी.


lalit parimoo


लिख चुके हैं किताब

ललित परिमू ने ‘मैं मनुष्य हूं’ नाम की एक किताब लिखी है. इसके अलावा वो लेखन क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं.



lalit


अब चलाते हैं एक्टिंग एकेडमी

थियेटर और करीब 100 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम करने वाले ललित परिमू अभी एक्टिंग एकेडमी चलाते हैं. नई तकनीक और एक्टिंग सीखने के लिए बच्चे और बड़े दोनों ही ललित की इस अकेडमी का रूख करते हैं. …Next







Read More:

5 घंटे से भी कम नींद लेते हैं पीएम मोदी और ये मशहूर सितारे

यहां पब में नहीं पी सकते शराब और घर का बल्ब खुद लगाना अपराध, जानें ऐसे ही अजीबों-गरीब कानून

विनोद खन्ना 25 साल की उम्र में अगर इस मौत के अनुभव से नहीं गुजरते, तो महानायक अमिताभ बच्चन से बहुत आगे निकल जाते

90 के दशक में एक ऐसा टीवी सीरियल था, जो बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों का भी पसंदीदा सीरियल बन चुका था ‘शक्तिमान भारत का पहला सुपरहीरो भी माना जाता है करीब 520 एपिसोड वाले इस सीरियल के बारे में कहा जाता है कि उन दिनों इसकी टीआरपी इतनी ज्यादा थी कि आजकल के टीवी सीरियल्स इसकी बराबरी नहीं कर सकते.

इस सीरियल में कई विलेन ने शक्तिमान की नाक में दम कर रखा था. जिनमें से एक परमानेंट विलेन था, डॉ जैकाल.

जिनका तकिया कलाम था ‘पावर’. आज इतने सालों बाद शक्तिमान के किरदार टीवी से गुम हो चुके हैं. डॉ जैकाल का किरदार निभाने वाले ललित परिमू भी आखिरी बार फिल्म हैदर में नजर आए थे. आइए जानते हैं कहां है आजकल डॉ जैकाल.

‘ग्रेट शैतान साइंटिस्ट’ का रोल करने से मिली सबसे बड़ी पहचान

पॉवर’ शब्द को जितनी पॉवर के साथ डॉ जैकाल बोलता है, उतनी पॉवर कोई नहीं लगा सकता. अगर तमराज किलविश के बाद कोई सबसे बड़ा विलन था, तो वो जैकाल ही था. सीरियल में वह एक ‘ग्रेट शैतान साइंटिस्ट’ था, जो शक्तिमान के सबसे बड़े दुश्मन और शैतानों के सरदार तमराज किलविश के लिए काम करता है. डॉक्टर जैकाल ने ही अपने शैतानी दिमाग से बहुत सारे और विलेन को जन्म दिया था.

शक्तिमान के ऑफ ऐयर होने के बाद फिल्मों में नजर आए

1997 में शुरू हुए शक्तिमान के बाद ही ललित की किस्मत बदल गई थी. उन्हें एक के बाद एक फिल्मों में रोल मिलते चले गए. हजार चौरासी की मां, हम तुम पर मरते हैं, एजेंट विनोद और उनकी 2013 में आई आखिरी फिल्म हैदर में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी.

लिख चुके हैं किताब

ललित परिमू ने ‘मैं मनुष्य हूं’ नाम की एक किताब लिखी है. इसके अलावा वो लेखन क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं.

अब चलाते हैं एक्टिंग एकेडमी

थियेटर और करीब 100 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम करने वाले ललित परिमू अभी एक्टिंग एकेडमी चलाते हैं.

नई तकनीक और एक्टिंग सीखने के लिए बच्चे और बड़े दोनों ही ललित की इस अकेडमी का रूख करते हैं. …Next

Read More:

5 घंटे से भी कम नींद लेते हैं पीएम मोदी और ये मशहूर सितारे

यहां पब में नहीं पी सकते शराब और घर का बल्ब खुद लगाना अपराध, जानें ऐसे ही अजीबों-गरीब कानून

विनोद खन्ना 25 साल की उम्र में अगर इस मौत के अनुभव से नहीं गुजरते, तो महानायक अमिताभ बच्चन से बहुत आगे निकल जाते

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh