Menu
blogid : 7629 postid : 1333838

पूरी दुनिया में ट्रैफिक सिग्नल में लाल, नीला और पीला रंग ही क्यों होता है इस्तेमाल?

ट्रैफिक सिग्‍नल का हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से एक गहरा नाता है. कई लोग इसे अच्छे से फॉलो करते हैं तो कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर जाते हैं. ट्रैफिक सिग्‍नल से हमारी मुलाकात दिन भर में न जाने कितनी बार होती है. कई बार हम सोचते है कि आखिर क्यों लाल बत्ती पर हम रुकते हैं और हरी पर चलते हैं और पीली पर अक्सर गाड़िया धीमी हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों इनका इस्तेमाल होता है ट्रैफिक सिग्‍नल के लिए.

cover red light

ट्रैफिक सिग्‍नल पर हर जगह इन तीन रंगो की ही इस्तेमाल होता है फिर चाहे वो भारत हो या फिर विदेश हर जगह इन्हीं तीन रंगो का इस्तेमाल होता है. वैसे इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है. दरअसल, लाल और हरा रंग हम दिन की रोशनी में भी आराम से देख सकते हैं, लेकिन आप बाकी रंगो को नहीं देख सकते हैं या फिर उन्हें देखने में आपको थोड़ी परेशानी होगी.


lights


लाल रंग की वेब लेंथ बाकी रंगो से कहीं ज्यादा होती है इसलिए ये हमें दूर से भी दिख जाती है. ऐसी ही वेब लेंथ हरे रंग का भी होता है. शायद यही वजह है जो इन दोनों लाइटों को देखा जा सकता है. इन दोनों रंगों का इस्तेमाल पूरी दुनिया की सड़कों पर इन्हीं दोनों लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इन रंगो से ही कई सारे हादसे टाले जाते हैं. वैसे सड़को के अलावा भारतीय रेलवे भी इन्ही रंगों की लाइटो का प्रयोग करता है. अगर आपने ध्यान से देखा होगा तो रेलगाड़ी को रोकने के लिए अक्सर लालबत्ती का प्रयोग किया जाता है, साथ ही हरे रंग का मतलब है गाड़ी को आगे बढ़ाएं.


trafficlight-inline


वैसे रंगो के इस खेल में सबसे ज्यादा जरुरत है कि हम जब सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं तो इन रंगो को फॉलो करें ताकि हादसों से बच सकें, क्योंकि ये रंग हमारे और आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं…Next




Read more:

भारत की इस जगह को पार करने के लिए उल्टी चलती है गाड़ी! बॉलीवुड फिल्मों की होती है शूटिंग

15 करोड़ में लड़ा था अंबानी का मुकदमा, अब सिर्फ 1 रुपए में हाथ लिया कुलभूषण जाधव का केस

फिल्मों में हीरो-हीरोइन के पहने कपड़े जाते हैं कहां? आप खुद जान लीजिए

भारत की इस जगह को पार करने के लिए उल्टी चलती है गाड़ी! बॉलीवुड फिल्मों की होती है शूटिंग
15 करोड़ में लड़ा था अंबानी का मुकदमा, अब सिर्फ 1 रुपए में हाथ लिया कुलभूषण जाधव का केस
फिल्मों में हीरो-हीरोइन के पहने कपड़े जाते हैं कहां? आप खुद जान लीजिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh