Menu
blogid : 7629 postid : 1330364

15 करोड़ में लड़ा था अंबानी का मुकदमा, अब सिर्फ 1 रुपए में हाथ लिया कुलभूषण जाधव का केस

भारत के बेटे कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान के तरफ से उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई थी. लेकिन भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार नीदरलैंड के हेग में इस केस की सुनवाई होगी और दोनों पक्ष अपना मत रखेंगे. इस खास केस के लिए भारत सरकार ने वकील हरीश शाल्वे को भेजा है. साल्वे बेहद उम्दा और मशहूर वकीलों में से एक हैं. उन्होंने भारत के कई नामी सितारे का केस भी लड़ा है.


cover





इंटरनेशनल कोर्ट में चल रही है सुनवाई

कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की एक-एक करके पोल खोल दी है. वैसे साल्वे दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं. वो टाटा से अंबानी तक का केस भी लड़ चुके हैं. वे 1999 से 2002 के बीच भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी काम कर चुके हैं. वे देश के सबसे सफलतम वकीलों में गिने जाते हैं.



sallve





एक दिन के 30 लाख रुपए लेते हैं हरीश साल्वे

साल्‍वे यूं तो अपने क्षेत्र के मशहूर व्‍यक्ति हैं लेकिन उनका नाम पहली बार देश की आम जनता ने उस समय सुना जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच जारी एक विवाद में उन्‍हें जीत हासिल हुई. साल्‍वे उस समय अपनी फीस की वजह से चर्चा में आए थे. साल्‍वे ने मुकेश अंबानी के लिए केस जीता और उन्‍हें 15 करोड़ रुपए बतौर फीस हासिल हुए थे. साल्‍वे एक दिन के 30 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज करते हैं. साल्वे को 2017 के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में 43वें नंबर पर जगह दी गई थी.



mukesh_salve






रतन टाटा और सलमान खान का भी केस लड़ चुके हैं

अंबानी ही नहीं, वो टाटा ग्रुप, ITC लिमिटेड, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता समेत कई हाई प्रोफाइल केस साल्वे लड़ चुके हैं. 15 साल पुराने हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान को जमानत दिलवाने वाले हरीश साल्वे ही थे.  इसके अलावा ललित मोदी, मुलायम सिंह यादव, मायावती, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, केशब महिंद्रा, वोडाफोन इंडिया और दिल्ली पुलिस के केस लड़ चुके हैं. टाटा और अंबानी के लिए तो साल्वे पहली पसंद बताए जाते हैं.


tata_





कुलभूषण जाधव केस के लिए 1 रुपये

भारत के लहजे से ये केस बेहद महत्वपूर्ण है ऐसे में भारत सरकार की तरफ बनाए गए वकील साल्‍वे भले ही लाखों की फीस लेते हों लकिन इस मामले में उन्होंने देश की बात रखने के लिए महज 1 रुपये लिए हैं और इस बात की जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  ने ट्विटर के जरिए दी है…Next




Read More:

5 घंटे से भी कम नींद लेते हैं पीएम मोदी और ये मशहूर सितारे

यहां पब में नहीं पी सकते शराब और घर का बल्ब खुद लगाना अपराध, जानें ऐसे ही अजीबों-गरीब कानून

विनोद खन्ना 25 साल की उम्र में अगर इस मौत के अनुभव से नहीं गुजरते, तो महानायक अमिताभ बच्चन से बहुत आगे निकल जाते

5 घंटे से भी कम नींद लेते हैं पीएम मोदी और ये मशहूर सितारे
यहां पब में नहीं पी सकते शराब और घर का बल्ब खुद लगाना अपराध, जानें ऐसे ही अजीबों-गरीब कानून
विनोद खन्ना 25 साल की उम्र में अगर इस मौत के अनुभव से नहीं गुजरते, तो महानायक अमिताभ बच्चन से बहुत आगे निकल जाते

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh