Menu
blogid : 7629 postid : 1324674

कभी भारत पर था इनका राज आज झुग्गी में रहने को मजबूर हैं बहादुर शाह जफर की बहू

मुगल शासकों ने भारत को कुछ ऐसे मशूहर स्मारक और किले दिए हैं जिसका दीदार आज भी लोग करते हैं. इनका शाही अंदाज और रहन सहन सबसे हटकर था. बहादुर शाह ज़फर मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक थे. लेकिन कहा जाता है कि उनके परिवार के लोग आज भी भारत में मौजूद हैं. इन्हीं बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम, जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्लम में रहती हैं.


cover


मुग़ल शासन जब अपने चरम पर था तब पूरी दुनिया में कम से कम एक चौथाई हिस्सों पर मुगलों का राज़ था. माना जाता है कि बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम. जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्लम में रहती हैं. सुल्ताना बहुत मुश्किल से घर के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाती हैं, उन्हें सरकार की तरफ से 6000 रुपए मिलते हैं जो परिवार को पालने के लिए बेहद कम रकम हैं.

bahadur


पति बेदर बख्त मुझसे कहा करते थे, ‘हम इज्ज़तदार राजशाही घराने से आते हैं, हम भीख नहीं मांग सकते.’ आज हालात ये हैं कि स्लम के एक 2 रूम के चॉल में रहने को मजबूर हैं सुल्ताना.


bahadur1



क्रांतिकारियों ने बहादुर शाह ज़फर के साथ-साथ 57 के करीब अंग्रेज सिपाहियों को कैद कर लिया गया था, जिन्हें बहादुरशाह ज़फर के महल में ही रखा गया था. कहा जाता है कि उनके परिवार के कुछ लोग मारे गए वहीं कुछ बर्मा और कुछ पाकिस्तान चले गए. लेकिन सुल्ताना और उनके पति यहीं रह गए.


SULTANA-3

आज सुल्ताना कहती हैं, ‘भारत सरकार ताज महल, लाल किला, शालीमार गार्डन जैसी जगहों से करोड़ों पैसे कमाती है, मुझे जीने भर का आसरा तो मिल ही सकता है. जिससे मैं अपनी बाकी की ज़िंदगी शांति और चैन से बिता सकूं’…Next


Read More:

84 साल पहले ऐसा दिखता था कनॉट प्लेस, आज कभी भी ढह सकती हैं 900 इमारतें!

पेड़ पर चढ़कर खाना खाती हैं यहां की बकरियां, उनकी लीद से बनता है दुनिया का सबसे महंगा तेल

यहां 500 सालों से नहीं हुआ कोई बेटा पैदा, गोद लेकर बनाते हैं वारिस

84 साल पहले ऐसा दिखता था कनॉट प्लेस, आज कभी भी ढह सकती हैं 900 इमारतें!
पेड़ पर चढ़कर खाना खाती हैं यहां की बकरियां, उनकी लीद से बनता है दुनिया का सबसे महंगा तेल
यहां 500 सालों से नहीं हुआ कोई बेटा पैदा, गोद लेकर बनाते हैं वारिस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh