Menu
blogid : 7629 postid : 1317246

जमीन नहीं यहां पेड़ के अंदर दफनाए जाते हैं मरे हुए बच्चे, हजारों सालों पुरानी है परम्परा

हर जगह शादी करने का रिवाज जिंदगी जीने का रिवाज और मरने के बाद किसी को दफन करने का रिवाज अलग ही होता है. अंतिम संस्कारों से संबंधित कई रिवाज दुनिया में प्रचलित हैं. कई सारे देशों में अलग-अलग तरीके से मरने के बाद अजीबोगरीब परंपराएं अपनाई जाती है. ऐसी ही एक विचित्र परंपरा इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत के ताना तोराजा में मनाई जाती है.

B5GW5D

अगर आप इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत के ताना तोराजा के बारे में जानेंगे तो आपको सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात लगेगी वहां पर जिस तरह से छोटे बच्चों को मरने के बाद दफन किया जाता है. इंडोनेशिया के इस गांव में जब भी किसी बच्चे की मृत्यु होती है तो वहीं पर रिवाज के अनुसार बच्चों को एक पेड़ में दफन किया जाता है.

grave

इंडोनेशिया की परंपरा के तहत यहां मरने वाले छोटे बच्चों को ज़मीन में नहीं दफनाया जाता है, बल्कि उन्हें पेड़ों के अंदर दफन कर दिया जाता है. इसके पीछे गांववालों की अपनी कहानी है उनका मानना है कि बच्चों की आत्मा को हवा अपने साथ बहा ले जाती है. ऐसा सिर्फ उन बच्चों के साथ होता है जिनके दांत नहीं होते हैं.




यहां के कई पेड़ों पर ऐसे निशान दिखाई देते हैं जिसमें किसी मृत बच्चे की यादें छुपी होती हैं. हर पेड़ पर एक खास निशान लगा दिया जाता है जिसकी वजह से ये पता चल जाता है कि इस पेड़ पर किसी बच्चे को दफन किया गया है. लोगों का ऐसा भी मानना है कि इससे वे बच्चे को अपने करीब महसूस करते हैं.


Baby-graves



इतना ही नहीं बच्चों को पेड़ों के अंदर दफनाने वाले इस गांव में एक विचित्र परंपरा बड़े लोगों से भी जुड़ी है. इसके तहत मरने वाले लोगों के वंशज कब्र से अपने पूर्वजों के डेड बॉडी को निकालते हैं. इसके बाद उन्हें नए कपड़े पहनाकर पूरे गांव में घुमाते हैं…Next



Read More:

इस वजह से कुछ लोगों को ही याद रहता है पुर्नजन्म, अंतिम संस्कार में छुपा है एक रहस्य
भारत के इस गांव में छोटे से कारोबार से होता है 400 करोड़ का व्यापार
84 साल पहले ऐसा दिखता था कनॉट प्लेस, आज कभी भी ढह सकती हैं 900 इमारतें!

इस वजह से कुछ लोगों को ही याद रहता है पुर्नजन्म, अंतिम संस्कार में छुपा है एक रहस्य

भारत के इस गांव में छोटे से कारोबार से होता है 400 करोड़ का व्यापार

84 साल पहले ऐसा दिखता था कनॉट प्लेस, आज कभी भी ढह सकती हैं 900 इमारतें!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh