Menu
blogid : 7629 postid : 1303841

समुद्र से 400 फीट ऊपर है ये खूबसूरत ब्रिज, लोग मानते हैं इसे ‘धरती का स्वर्ग’

दुनिया में कई खूबसूरत चिजें हैं, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. खासकर जिसे प्रकृति ने अपने हाथों से बनाया हो उसकी सुंदरता इंसानोंं द्वारा बनाई गई किसी भी वस्तु से कहीं अधिक होती है. प्रकृति ने पृथ्वी को कई खूबसूरत चीज़ों से नवाजा है, ऐसा ही एक प्राकृतिक ब्रिज है जिसे देखकर आपको अपनी आंखोंं पर यकीन नहीं होगा.


cover



इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह ब्रिज कितना सुंदर है. यह समुद्र तल से 400 फीट ऊपर है. NABS की टीम इसे सबसे ख़ास खोज में शामिल करती है. यह ब्रिज खुद में प्रकृति को समेटे हुए है. यहां पहुंचने के लिए आपको बांस का सहारा लेना होगा.


Bridge1


चीन में मौजूद इस ब्रिज को  Xian Ren Qiao कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है ‘अमर लोगों का ब्रिज.’ कई लोग इसे धरती का स्वर्ग भी कहते हैं. यह ब्रिज काफी घने इलाके में है. इसके नीचे पानी और आस-पास आपको हैरान कर देने वाली हरियाली है, जिसे देखकर आप भी प्रकृति के आगे सिर झुकाएंगे.


Bridge

वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के अनुसार, ‘हवा और पानी के वेग के कारण यह ब्रिज बना हुआ है.’ ये तस्वीरें बताती हैं कि प्रकृति में खजाने कितने हैं. यह ब्रिज ख़ूबसूरती के मामले में किसी भी प्राकृतिक चीज को चुनौती दे सकता है…Next


Read More:

यहां समुद्र की लहरों में बजता है संगीत, वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा सके वजह

समुद्र में बनाया विश्व का अनोखा म्यूजियम, इन शर्तों को पूरा करने पर जा सकते हैं आप अंदर

अद्भुत नजारा: नदी के ऊपर नदी जिस पर चलता है पानी का जहाज

यहां समुद्र की लहरों में बजता है संगीत, वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा सके वजह
समुद्र में बनाया विश्व का अनोखा म्यूजियम, इन शर्तों को पूरा करने पर जा सकते हैं आप अंदर
अद्भुत नजारा: नदी के ऊपर नदी जिस पर चलता है पानी का जहाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh