Menu
blogid : 7629 postid : 1301429

आजादी के बाद पाक जूझ रहा था करेंसी की मार, भारत का यह नोट चला रहा था अपने देश में

नए नोटों की किल्लत होते ही आम जनता की नजरें सरकार की ओर लग जाती है और सरकार की नजरें आरबीआई की तरफ. नोटबंदी के बाद से आरबीआई में नए नोट छपने का काम जोरों पर है. आरबीआई एक ऐसी संस्था है जिसकी काफी बातें लोग नहीं जानते. चलिए, हम आपको बताते हैं आरबीआई से जुड़े हुए दिलचस्प पहलू.


rbi


1. आरबीआई का लोगो ईस्ट इंडिया कंपनी के लोगो को देखकर डिजाइन किया गया है. असल में जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत पर राज किया करती थी, तो उनके लोगो वाले सिक्के चलन में थे, आजादी के बाद भी रिर्जव बैंक ने लोगो में कुछ सुधार जरूर किया, लेकिन फिर भी लोगो का काफी हद तक ईस्ट इंडिया कंपनी से मिलता-जुलता है.


rbi 2


2. पाकिस्तान के नोट पर भी लिखा होता था, भारत सरकार. आरबीआई की स्थापना ब्रिटिश साम्राज्य के समय हुई थी. खास बात ये है कि नोट पर पाकिस्तान सरकार की स्याही वाली मुहर लगाई जाती थी जबकि भारत सरकार स्थायी रूप से छपा हुआ था.पाकिस्तान में काफी समय तक ये नोट चलन में रहे थे. जिसका कारण था कि वहां पर शुरुआती सालों में वित्तीय व्यवस्था जमी नहीं थी. वहां पर करेंसी की भारी कमी थी. इसी वजह से 1948 में भारत सरकार की ओर से आरबीआई ने वहां का कामकाज संंभाला था.




3. आज 5000 और 10000 के नोट उपलब्‍ध नहीं हैं, लेकिन आरबीआई ने इन्‍हें छपवाया था. 1938, 1954 और 1978 में इन नोटों की छपाई कराई गई थी.


rbi 3


4. आपको जानकर हैरानी होगी कि आरबीआई पाकिस्‍तान और म्‍यांमार में भी सेंट्रल बैंक की भूमिका निभा चुका है. पाकिस्‍तान में 1948 और म्‍यांमार में 1947 में उसने वहां काम-काज संभाला था.


rbi 4


5. अन्य सरकारी महकमों से अलग आरबीआई में सेंकड ग्रेड कर्मचारी नहीं है. इसमें 17000 कर्मचारी काम करते हैं. जिनमें फस्ट, थर्ड और फोर्थ ग्रेड कर्मचारी शामिल है.


rbi 5


6. मनमोहन सिहं ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैंं, जो आरबीआई के गर्वनर रह चुके हैं. वो 1982-85 तक आरबीआई के गर्वनर थे.


manmohan 1



7. आरबीआई के 29 ऑफिस है, जो ज्यादातर राज्यों की राजधानियों में स्थित है.


rbi 6


8. आरबीआई की नीतियां डॉ भीमराव अंबेडकर से प्रेरित है. उन्होनें अपनी किताब में एक देश के वित्तीय संस्थान के बारे में विस्तार से लिखा है.



ambedkar



9. आरबीआई का पहला मुख्यालय कलकत्ता में था, लेकिन 1937 में इसे स्थायी रूप से मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया.


rbi 7

महिला डिप्‍टी गर्वनर:
भारतीय रिजर्व बैंक की पहली महिला डिप्‍टी गर्वनर केजे उडेशी बनी थी। इन्‍होंने 2003 इस पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी।



10. भारतीय रिजर्व बैंक की पहली महिला डिप्‍टी गर्वनर केजे उडेशी बनी थी. इन्‍होंने 2003 इस पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी.




11. रिजर्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिश के बाद की गई थी…Next


Read More :

ये है खजाना बैंक, यहां के मैनेजर की उम्र है 12 साल

जानिए हिटलर ने कैसे निकाला था स्विस बैंकों में जमा अपने देश का कालाधन

इतने बैंक बैलेंस के मालिक हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, दे रहे हैं बड़े अरबपतियों को टक्कर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh