Menu
blogid : 7629 postid : 1291383

यहां दूल्हे के दोस्तों के लिए किराये पर बुलाई जाती हैं ‘दुल्हन की सहेलियां’

शादी के दौरान जितना दुल्हन सजती है, उतना ही उसकी छोटी बहने और सहेलियाँ भी, जो दुल्हन को सपोर्ट करने के लिए हर घडी उसके साथ रहकर उसकी हर एक छोटी बड़ी जरूरत का ध्यान रखती हैं. लेकिन चीन में शादी के दौरान दुल्हन को अनेक  रीति – रिवाजों का पालन करना होता है जिनको अकेले निभा पाना उसके लिए आसान नहीं होता.

इस स्तिथि में उसकी सहेली या बहने दुल्हन के दबाव को कम करने के लिए दुल्हन के स्थान पर उस कार्य को करती हैं. जिसमे दूल्हे के दोस्तों साथ डांस करना, शराब पीना और कपल्स गेम भी शामिल होते हैं . इस तरह की एक्टिविटी के दौरान कई बार इनकी जान खतरे में पड़ जाती है और कभी कभार ये यौन शोषण की शिकार भी हो जाती हैं. जिसके चलते अब चीन में दुल्हन की सहेली और बहनों के स्थान पर कुछ सुन्दर युवतियाँ किराये पर बुलायी जाती हैं जो दुल्हन के साथ किये जाने वाले रीति रिवाजो की पूर्ती करती हैं.
हालाँकि शादियों में दुल्हन की नोकरानियों की परंपरा का एक गंभीर इतिहास है जिसके अनुसार किसी बड़े परिवार की दुल्हन भविष्य में उनके वारिस को जन्म देने वाली जननी मानी जाती थी. उन दिनों वहाँ आस पास के बीहड़ में रहने वाले डाकू दिन-दहाड़े दुल्हन को अगवा कर ले जाया करते थे  और दुल्हन के परिवार वाले उसको बचाने में असमर्थ होते थे.
इसलिए अपने घर की बहु- बेटियों की हिफाजत के लिए वह बाहर से लड़कियाँ बुलाते थे जो एकदम दुल्हन के समान सजती थी जिससे दुल्हन का अपहरण करने वाले बदमाश भ्रमित हो जाते थे और वास्तविक दुल्हन सुरक्षित हो जाती थी.
परन्तु आज के समय में उन बदमाशों का स्थान वहाँ होने वाली परम्पराओं ने ले लिया है, जिसमें दुल्हन को अत्यधिक मात्रा में शराब पीनी होती है और अपनी बेटी को इस तरह के ख़राब स्तिथि से बचाने के प्रयास में किराये पर ब्राइड्समेड हायर की जाती हैं. जिनको एक शादी के लिए 3000 से 8000 तक की धनराशि प्रदान की जाती है.
लेकिन ख़ुशी के मौके पर लड़कियों को कभी भी खतरे की परिस्तिथि का सामना करना पड़ जाता है. कुछ साल पहले अत्यधिक शराब पिलाये जाने के कारण एक ब्राइड मेड को अपनी जान गँवानी पड़ी थी…Next

Read More:

इस स्तिथि में उसकी सहेली या बहने दुल्हन के दबाव को कम करने के लिए दुल्हन के स्थान पर उस कार्य को करती हैं. जिसमे दूल्हे के दोस्तों साथ डांस करना, शराब पीना और कपल्स गेम भी शामिल होते हैं . इस तरह की एक्टिविटी के दौरान कई बार इनकी जान खतरे में पड़ जाती है और कभी कभार ये यौन शोषण की शिकार भी हो जाती हैं. जिसके चलते अब चीन में दुल्हन की सहेली और बहनों के स्थान पर कुछ सुन्दर युवतियाँ किराये पर बुलायी जाती हैं जो दुल्हन के साथ किये जाने वाले रीति रिवाजो की पूर्ती करती हैं.

Bride


इस स्थिति में उसकी सहेली या बहने दुल्हन के दबाव को कम करने के लिए दुल्हन के स्थान पर उस कार्य को करती हैं. जिसमे दूल्हे के दोस्तों के साथ डांस करना, शराब पीना और कपल्स गेम भी शामिल होते हैं. इस तरह की एक्टिविटी के दौरान कई बार इनकी जान खतरे में पड़ जाती है, और कभी कभार ये यौन शोषण की शिकार भी हो जाती हैं. जिसके चलते अब चीन में दुल्हन की सहेली और बहनों के स्थान पर कुछ सुन्दर युवतियाँ किराये पर बुलायी जाती हैं जो दुल्हन के साथ किये जाने वाले रीति रिवाजो की पूर्ति करती हैं.


china brides


हालाँकि शादियों में दुल्हन की नौकरानियों की परंपरा का एक गंभीर इतिहास है, जिसके अनुसार किसी बड़े परिवार की दुल्हन भविष्य में उनके वारिस को जन्म देने वाली जननी मानी जाती थी. उन दिनों वहाँ आस पास के बीहड़ में रहने वाले डाकू दिन-दहाड़े दुल्हन को अगवा कर ले जाया करते थे  और दुल्हन के परिवार वाले उसको बचाने में असमर्थ होते थे.



इसलिए अपने घर की बहु- बेटियों की हिफाजत के लिए वह बाहर से लड़कियाँ बुलाते थे, जो एकदम दुल्हन के समान सजती थी, जिससे दुल्हन का अपहरण करने वाले बदमाश भ्रमित हो जाते थे और वास्तविक दुल्हन सुरक्षित हो जाती थी. परन्तु आज के समय में उन बदमाशों का स्थान वहाँ होने वाली परम्पराओं ने ले लिया है, जिसमें दुल्हन को अत्यधिक मात्रा में शराब पीनी होती है और अपनी बेटी को इस तरह के ख़राब स्थिति से बचाने के प्रयास में किराये पर ब्राइड्समेड हायर की जाती हैं. जिनको एक शादी के लिए 3000 से 8000 तक की धनराशि प्रदान की जाती है.


Read: 1.11 करोड़ के इस घोड़े की लाइफस्टाइल नहीं है किसी नवाब से कम, भारतीय ने खरीदा



लेकिन ख़ुशी के मौके पर लड़कियों को कभी भी खतरे की परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है. कुछ साल पहले अत्यधिक शराब पिलाये जाने के कारण एक ब्राइड मेड को अपनी जान गँवानी पड़ी थी…Next


Read More:

24 साल से अपनी कब्र तैयार करके बैठा है दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी, पर नहीं आ रही मौत

आखिर क्यों होते हैं गाडियों के नंबर प्लेट अलग-अलग रंग के, जानें इसका मतलब

कभी इन राजाओं ने भारत में किया था राज, आज दर-दर भटक रहे हैं उनके वंशज


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh