Menu
blogid : 7629 postid : 1263583

यहां है दुनियां की सबसे बड़ी दूरबीन, एलियंस से किया जाएगा संपर्क

चाइना अपने आविष्कार के लिए जाना जाता रहा है. अक्सर वह ऐसे आविष्कार करता है जो दुनिया को हैरान कर देता है. हाल ही में चीन ने एक बार फिर विज्ञान की मदद से चीन ने दुनिया के सबसे बड़े दूरबीन का आविष्कार किया है. आइए जानते हैं इस दूरबिन की मद से चीन चीन किस नए खोज और विवाद को जन्म दे सकता है.
दक्षिण-पश्चिम चीन में है दूरबीन
चीन ने विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन की मदद से उन रहस्यों को सुलझाना शुरू कर दिया है. चीन का मानना है कि वो इस दूरबीन की मदद से दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज करेगा. साथ ही कई रहस्यों को भी सुलझाएगा.
काम करने लगा है दूरबीन
विश्व के सबसे बड़े रेडियो दूरबीन ने दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में रविवार से काम करना शुरू कर दिया है. इसे 2011 से बनाया जा रहा थो जो 2016 में बनकर तैयार हुए है.
180 करोड़ अमेरिकन डॉलर में बना है दूरबीन
दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीनन बनाने में चीन ने करीब 1.2 अरब युआन (18 लाख डॉलर) खर्च किए हैं. दूरबीन के डिश का आकार 30 फुटबॉल मैदान जैसा है.
चांद पर बई जाएगा चीन
सबसे खास बात ये है कि चीन अपनी इस महत्वाकांक्षी और अरबों डॉलर के इस अंतरिक्ष कार्यक्रम को देश की प्रगति के प्रतीक के रूप में देख रहा है. चीन 2020 तक स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है और आखिर में चांद के लिए एक मानवयुक्त मिशन की योजना है.
गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन दक्षिण-पश्चिम चीन में स्थित है. इस प्रोजेक्ट के मुताबिक, मानवता की मदद के लिए एलियंस लाइफ को खोजा जाएगा.

चीन अपने आविष्कार के लिए जाना जाता रहा है. अक्सर वह ऐसे आविष्कार करता है, जो दुनिया को हैरान करते हैंं. हाल ही में चीन ने विज्ञान की मदद से दुनिया के सबसे बड़े दूरबीन का निर्माण किया है. आइए जानते हैं इस दूरबीन की मदद से चीन किस नए खोज और विवाद को जन्म दे सकता है.


pi25

दक्षिण-पश्चिम चीन में है दूरबीन

चीन ने विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन की मदद से उन रहस्यों को सुलझाना शुरू कर दिया है. चीन का मानना है कि वो इस दूरबीन की मदद से दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज करेगा. साथ ही कई रहस्यों को भी सुलझाएगा. चीन की मानें तो  दूरबीन एलियन के भेजे संकेत भी ग्रहण कर सकती है.


Radio Telescope

काम करने लगा है दूरबीन

रिपोर्ट की माने तो विश्व के सबसे बड़े रेडियो दूरबीन ने दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है. इसे 2011 से बनाया जा रहा था, जो 2016 में बनकर तैयार हुआ.


World’s-Largest-Radio-Telescope

180 करोड़ अमेरिकन डॉलर में बना है दूरबीन

दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने में चीन ने करीब 1.2 अरब युआन (18 लाख डॉलर) खर्च किए हैं. दूरबीन के डिश का आकार 30 फुटबॉल मैदान जैसा है. इस दूरबीन की मदद से चीन एलियंस को खोजेगा, साथ ही सितारों और आकाशगंगा के साथ दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.



Read:  क्यों हैं चीन के इस गांव के लोग दहशत में, क्या सच में इनका अंत समीप आ गया है

चांद पर भी जाएगा चीन

सबसे खास बात ये है कि चीन अपनी इस महत्वाकांक्षी और अरबों डॉलर के इस अंतरिक्ष कार्यक्रम को देश की प्रगति के प्रतीक के रूप में देख रहा है. चीन 2020 तक स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है और आखिर में चांद के लिए एक मानवयुक्त मिशन की योजना है.


chinas


गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन दक्षिण-पश्चिम चीन में स्थित है. इस प्रोजेक्ट के मुताबिक, मानवता की मदद के लिए एलियंस लाइफ को खोजा जाएगा…Next


Read More:

वाकई यहां एलियन आते हैं या फिर जमीन के भीतर कुछ है जो समय-समय पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाता है

कम कीमत में दुनिया की महंगी ‘कार डिजाइन’ की कॉपी करके बेच रहा है चीन, देखें तस्वीरें

भारत में हुई देवी-देवताओं की कमी,चीन से हो रही है इम्पोर्ट!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh