Menu
blogid : 7629 postid : 1266497

भारत का यह महल, सोने की छत मुख्य आकर्षण

874 में जब इस महल को बनाया गया उस वक्त इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपय थी. लकिन अब इस महल की कीमत अरबों में है.
प्रिंस एडवर्ड के स्वागत में बनवाया जयविलास
इंग्लैंड के शासक एडवर्ड-VII के भारत दौरे के दौरान उनके स्वागत के लिए ही उन्होंने जयविलास पैलेस के निर्माण की योजना बनाई.
विदेशी कारीगरों ने सजाया है पूरा महल
इस महल क सजाने के लिए माधवराव सिंधिया ने विदेशी कारीगरों की मदद ली थी. फ्रांसीसी आर्किटेक्ट मिशेल फिलोस ने इस महल का निर्माण करवाया है.
ad More:

भारत में कई मशहूर महल हैं जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ये महल भारत की शान है और हमारे पुरूखोंं का दिया हुआ एक खूबसूरत तोहफा है. इसी विरासत में चार चांद लगाता है बेहद खूबसूरत और मशहूर  ग्वालियर के महाराजा श्रीमंत माधवराव सिंधिया का महल. इस महल का नाम जय विलास महल है जिसे देखकर आप भी इसके कायल हो जाएंगे.


Palace

1874 में बनाया गया था महल

1240771 वर्ग फीट में फैला हुआ यह खूबसूरत महल श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने 1874 में बनवाया था. जब इस महल को बनाया गया उस वक्त इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपय थी लेकिन अब इस महल की कीमत अरबों में है.


plalce

प्रिंस एडवर्ड के स्वागत में बनवाया गया जयविलास

इंग्लैंड के शासक एडवर्ड-VII के भारत दौरे के दौरान उनके स्वागत के लिए जयविलास पैलेस के निर्माण के लिए योजना बनाई गई.


jai-vilas museum

विदेशी कारीगरों ने सजाया है पूरा महल

इस महल को सजाने के लिए माधवराव सिंधिया ने विदेशी कारीगरों की मदद ली थी. फ्रांसीसी आर्किटेक्ट मिशेल फिलोस ने इस महल का निर्माण करवाया था.



Jai_Vilas_Palace

3500 किलो का झूमर टंगा है

महल की खास बात यह है कि महल मेंं 3500 किलो का झूमर लगा हुआ है जो अपने आप में अनोखा है.


schidia



100 करोड़ की दौलत, 86 बेगम और 400 वारिस लेकिन आज अलग है ये शाही कहानियां


झूमर को लगाने के लिए हाथियों की ली गई थी मदद

झूमर को छत पर टांगने से पहले इंजीनियरों ने छत पर 10 हाथी चढ़ाकर देखे थे कि छत वजन सह पाती है या नहीं. यह हाथी 7 दिनों तक छत की परख करते रहे, इसके बाद यहां झूमर लगाया गया था.


jai vilas

चांदी की ट्रेन है आर्कषक

जब आप डाइनिंग हॉल में जाएंगे तो वहां डाइनिंग-टेबल पर चांदी की ट्रेन मिलेगी. ये ट्रेन मेहमानों को खाना परोसती है.


silver-train-


छत पर लगा है सोना

इस महल की छत पर जब आप नजर ड़ालेंगे तो आपको छत पर सोना और रत्न से की गई कारीगरी मिलेगी.


palace1

महल का एक हिस्सा है म्यूजियम

इस महल में कुल 400 कमरे हैंं जिसमें 40 कमरे म्यूजियम के तौर पर रखे गए हैं. इस महल की ट्रस्टी ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया हैं.


palace02


कलाकृतियां करती है आर्कषित

इस महल में आपको औरंगजेब और शाहजहां की तलवार मिलेंगी. इटली और फ्रांस की कलाकृतियां और जहाज भी यहां प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं…Next


Read More:

दुनिया की सबसे महंगी कार से भारतीय राजा ने उठवाया कचरा, लिया अपने अपमान का बदला

इस महाराजा के क्रिकेट के जुनून ने दिया पटियाला पैग को जन्म

इन 7 भारतीय अरबपतियों के प्राइवेट प्लेन है दुनिया भर में मशहूर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh