Menu
blogid : 7629 postid : 1257886

धरती से अलग है ये आइलैंड, यहां घर लेने वालों की होती है रहस्यमय मौत

दुनिया में वैसे तो कई चीजें हैं जिनका रहस्य न इंसान खोज पाया और ना ही विज्ञान खोज पाया है. आपने डरावने घर, किले या गढ़ के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने ये कभी सुना है कि पूरा का पूरा आइलैंड ही भुतहा और डरावना हो गया. दरअसल उत्तरी इटली की वेनेटियन लगून्स में स्थित ‘आईसोल ला गैओला आइलैंड’ ऐसा आईलैंड हैं जहां जाना अपनी मौत को बुलावा देने के बराबर है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस आईलैंड की कहानी.


शापित आईलैंड में से एक

ऐसा माना जाता है कि यह आईलैंड शापित है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस आईलैंड के सभी ऑनर की किसी न किसी कारण रहस्यमय मौत हो जाती है. यहां पर हर किसी को आने की अनुमति भी नहीं है. यहां आने वाले सरकार को सूचना देकर आते हैं.


gaiola-island

यहां से जिंदा लौट पाना मुश्किल

उत्तरी इटली की वेनेटियन लगून्स में स्थित इस आइलैंड पर जाना प्रतिबंधित है. सरकार ने लोगों के जाने पर बैन लगाया है. सिर्फ शराब बनाने के लिए जरूरी फसल के समय पर ही लोग यहां जाते हैं. मछुआरे भी इसके पास मछली पकड़ने नहीं जाते. उनके जाल में कई बार मरे हुए इंसानों की हड्डियां फंस जाती है.



mystery iland

आईलैंड के ऑनर की हो जाती है मौत

ये आईलैंड शापित इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस आईलैंड के सभी ऑनर की किसी ना किसी कारण मौत हो गई या फिर उनका भारी नुकसान हुआ. 1920 में स्विस ऑनर हैन्स ब्राउन की अचानक मृत्यु हो गई और उनकी बॉडी एक कारपेट में लिपटी हुई मिली.



The_Gaiola_



Read:  इस जगह पर जाने से पहले हजार बार सोचें, आत्महत्या को प्रेरित करती हैं अनजानी शक्तियां


जिसने खरीदा आइलैंड उसने बुलाई आफत

इसी तरह जर्मनी के ओटो ग्रूनबैक की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस आईलैंड के एक अन्य ऑनर जो कि इंडस्ट्रलिस्ट थे, उन्होंने स्विटजरलैंड के मेंटल अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी. मल्टी बिलिनियर पॉल गेटी ने इस आईलैंड को खरीदा तो उनके घर में भी अनहोनी घटनाएं होने लगी उनका पोता लापता हो गया. इस आईलैंड का आखिरी मालिक अब जेल में है.



Isola_la_Gaiola


रात के अंधेरे में कोई नहीं रूकता

वैसे तो इस आईलैंड पर लोगों का जाना मना है और जो अपनी जान जोखिम में ड़ालकर गए उन्होंने यहां रात बिताने की हिम्मत कभी नहीं की. कहा जाता है कि कई लोग जो इस आइलैंड में रिर्सच करने गए थे वो आजतक वापस नहीं लौटे.

iland mystr



इस आईलैंड को शापित माना जाता है इसलिए ये हमेशा के लिए वीरान हो गया. कुछ लोगों का कहना है कि यहां आत्माएं भटकती है, शायद इसलिए यह जगह शापित है. लेकिन इस आइलैंड के शापित होने में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है…Next


Read More:

रहस्यमयी है यह मंदिर अंग्रेज भी नहीं खोज पाए इसके पीछे का राज
1.5 लाख प्लास्टिक बोतलों से इस व्यक्ति ने बनाया समुद्र में द्वीप
आखिर क्यों इस टापू पर रहने वाले लोग बूढ़े नहीं होते?

रहस्यमयी है यह मंदिर अंग्रेज भी नहीं खोज पाए इसके पीछे का राज

1.5 लाख प्लास्टिक बोतलों से इस व्यक्ति ने बनाया समुद्र में द्वीप

आखिर क्यों इस टापू पर रहने वाले लोग बूढ़े नहीं होते?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh