Menu
blogid : 7629 postid : 1235773

पैन कार्ड में छुपा है बैंक अकाउंट नंबर से लेकर आपका सरनेम, जानें ये राज

पैन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी बदौलत आप अपने बहुत से काम कर सकते हैं. ये कार्ड आपके भारतीय होने की पहचान तो बताता ही है, साथ ही ये आपकी कई सारी गुप्त बातें भी रखता है. अगर आपके पास पैन कार्ड हो तो अक्सर लोग आपसे आपका पैन नंबर पूछते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इस पैन नंबर में ऐसे कई राज छूपे होते हैं जो शायद आपको पता नहीं हो. आइए जानते हैं आखिर क्या बताता है पैन नंबर आपके बारे में?


pann cards


अक्षरों में छुपा होता है सरनेम

पैन कार्ड के नंबर में आपका सरनेम भी छुपा होता है. पैन कार्ड का पांचवां डिजिट आपके सरनेम को दर्शाता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्डधारक के सरनेम को ही अपने डाटा में दर्ज रखता है. इसलिए अकाउंट नंबर में भी उसकी जानकारी होती है.


Pan card


टैक्स से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होती है निगरानी

पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लेमिटेड कार्ड के रूप में आता है. इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देता है. पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक्‍ड हो जाते हैं. इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से होने वाले फाइनेंशियल लेन-देन सभी कुछ डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं.


pan-

Read: सालभर में कितनी छुट्टियां लेते हैं मोदी, पीएमओ ने किया खुलासा


चौथा अक्षर है सबसे खास

यूं तो पैन कार्ड के नंबर का चौथा अक्षर भी अंग्रेजी का अक्षर ही होता है, लेकिन इससे यह पता चलता है कि कार्ड किसी व्यक्ति का है या कंपनी का या फिर किसी और का. पांचवें डिजिट के बाद छठवें डिजिट से लेकर नौवें डिजिट तक अंक होते हैं. ये अंक 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं. दरअसल, यह वह नंबर होता है, जिसकी सीरीज आपका पैन कार्ड बनवाते समय आयकर विभाग में चल रही होती है.


pan-card-

आखिरी अक्षर होता है अल्फाबेट चेक डिजिट

पैन कार्ड नंबर का आखिरी डिजिट एक लेटर होता है, जो एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है…Next


Read More:

क्या है 6/6/66 का रहस्य, जब खाली हो गया था देश का खजाना

जानें प्रधानमंत्री मोदी की निजी संपत्ति, कहीं आप इनसे ज्यादा दौलतमंद तो नहीं?

इस खास गांव को खरीदने के लिए भारत ने दिए थे पाकिस्तान को 12 गांव

आपके बैंक अकाउंट नम्बर के साथ ये राज छुपे होते हैं पैन कार्ड में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh