Menu
blogid : 7629 postid : 1209385

छूते ही पत्थर बना देती है ये झील, तस्वीरें है चौंकाने वाली

इस संसार में कई ऐसी जगहें हैं जिसका रहस्य आज तक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया है. अक्सर ऐसी चीजें रहस्य से भरपूर होती है, जिसका जवाब कई बार विज्ञान भी नहीं दे पाता है, फिर चाहे वह ‘बरमूडा ट्राइएंगल’ हो या फिर अमेरिका में स्थित ‘सान लुइस वैली’. इसी प्रकार की एक रहस्यमय झील उत्तरी तंजानिया में स्थित है जिसका नाम ‘नेट्रान लेक’ है.  इस झील की सबसे डरवानी बात यह है कि, जो भी इस झील के पानी के पास जाता है वह पत्थर बन जाता है.



laketan



दूर-दूर तक नहीं है कोई गांव

झील के इस ड़रवाने रूप को देखकर वहां के आसपास के लोग अब यहां से काफी दूर चल गए हैं. क्योंकि जो कोई भी इस झील के आसपास ज्यादा देर तक रूकता है वह एक कठोर पत्थर बनकर रह जाता है. वैसे इस झील के पास जाकर देखने पर वहां ऐसे कई पशु-पक्षियों के ढांचे नजर आएंगे, जो पत्थर के हैं. यह किसी श्राप के कारण नहीं बल्कि झील के रासायनिक पानी के चलते होता है.


lake222


झील में पत्थर नहीं  मृत पक्षी हैं

फोटोग्राफर निक ब्रांड्ट ने यहां का दौरा किया था ताकि वह सच का पता लगा सकें.



f


Read : रहस्यमयी है यह मंदिर अंग्रेज भी नहीं खोज पाए इसके पीछे का राज


कैल्सिफाइड’ बना रहा है पक्षियों को पत्थर

दरअसल, झील के पानी में जाने वाले जानवर और पशु-पक्षी कुछ ही देर में कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन जाते हैं. फोटोग्राफर की मानें तो पानी में नमक और सोडे की मात्रा बहुत ही ज्यादा है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फोटोग्राफर निक की फिल्म बॉक्स की स्याही भी कुछ ही सेंकड में जम गई. पानी में सोडा और नमक की मात्रा ज्यादा है इसलिए यहां पर पक्षियों के मृत शरीर से कोई भी बदबू नहीं आती है. कभी कभार इस लेक का तापमान 60 डिग्री तक भी पहुंच जाता है.


dddddddddd


पानी में वह तत्व भी मौजूद है जो ज्वालामुखी की राख में होता है. इसी राख का इस्तेमाल मिस्रवासी ममियों के लिए करते हैं. फोटोग्राफर के अनुसार वहां मौजूद सभी चीजें अब पत्थर के समान मजबूत हो चुकी हैं… Next


Read More :

रातोंरात अस्तित्व में आई यह रहस्यमयी झील, कोई नहीं जानता कैसे हुआ इसका निर्माण?

दुनिया के सबसे रहस्यमयी इन खजानों ने ली हजारों लोगों की जान

भारत का एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जो कभी दिखता है तो कभी अपने आप गायब हो जाता है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh