Menu
blogid : 7629 postid : 1201138

अगर आपके जेब में नहीं है पैसे फिर भी ये 9 चीजें मिलेगी मुफ्त

सोचिए, जब आप कुछ फिजूल में खर्च कर रहे होते हैं तो घरवालों का ये जुमला ‘मुफ्त की नहीं आती कोई चीज, पैसे लगते हैं पैसे’ जरूर सुना होगा.
किसमें कोई दो राय नहीं है कि इस दुनिया में हर एक चीज की कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कुछ ऐसी चीजें भी है जो आपको अपने देश में फ्री मिलती है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. आइए, हम आपको बताते है फ्री मिलने वाली ऐसी 9 चीजों के बारे में.
यहां फ्री में पढ़िए किताबें कोलकत्ता की ’द नेशनल लाइब्रेरी’ देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. इस लाइब्रेरी को मुख्य रूप से जरूरतमंद स्टूडेंट के लिए खोला गया है. यहां पर अपनी मर्जी से कोई सी भी किताब पढ़ सकते हैं.
धार्मिक स्थलों में लीजिए फ्री खाने का मजा आपकी जेब में पैसे नहीं है तो भी देश में ऐसी जगहें हैं जहां पर आपको भरपेट खाना मिल सकता है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में ये सुविधा उपलब्ध है. स्वर्ण मंदिर, श्री साई संस्थान प्रसादालय, शिर्डी और जगन्नाथ मंदिर आदि ऐसे धार्मिक स्थल है जहां पर फ्री खाना मिलता है.
स्वदेश से कुछ दूर फ्री में घूमें विदेशी धरती पर
हम में से अधिकतर लोगों के मन में एक न एक बार ये ख्याल जरूर आता है कि काश! हम विदेश में घूमने जा सकते, पर अब क्या करें विदेश में जाने के लिए आपको अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ेगें. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आप पड़ोसी देश नेपाल में घूमकर, खुद को तसल्ली दे सकते हैं कि आप विदेश में हैं.
जामा मस्जिद की मीनारों पर बैठकर लीजिए पूरी दिल्ली का मजा
आपको लगता है कि दिल्ली शहर का एरियल व्यू आप सिर्फ हवाई जहाज से देख सकते हैं तो जरा एक बार और सोच लीजिए. मीनार की ऊंचाई पर बैठकर आप पूरे शहर का जायजा एक बार में ले सकते हैं.
स्वच्छता संग्रहालय में अपनी धरोहर से जुड़े मुफ्त में
स्वच्छता संग्रहालय में घूमना शायद हर किसी के लिए मजेदार बात न हो लेकिन ये संग्रहालय हर किसी के लिए फ्री जरूर है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये संग्रहालय साल के 365 दिन खुला रहता है. टाइम मैगजीन ने इसे दुनिया के सबसे अजीब म्यूजिम में से एक माना है.
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन पर खाएं फ्री पकौड़े
आप अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों को पार्टी देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी ओर के जन्मदिन पर पकौड़े, कटलेट फ्री में बांटकर आपका दिन बना देते हैं. नार्थ कोलकत्ता में लक्ष्मी नारायण शॉ एंड संस की चाट-पकौड़ी की मशहूर दुकान के मालिक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन पर फ्री पकौड़े और कटलेट बांटते हैं.
फ्री फिल्मों का मजा फिल्म फेस्टीवल में
एक फिल्म को देखने के लिए आपको कितनी महंगी टिकट लेनी पड़ती है. लेकिन फिल्म फेस्टीवल में आप बिना पैसे खर्च किए फिल्में देख सकते हैं.
पोंडिचेरी में होगा घर जैसा एहसास
आप देश के किसी भी राज्य में जाते हैं तो आपको वहां ठहरने के लिए कोई होटल बुक करवाना पड़ता है  लेकिन अगर आप पोंडिचेरी जाते हैं तो सिर्फ आपको वहां किसी आश्रम से सम्पर्क करना होगा, आश्रम के स्वंयसेवी आपको मुफ्त में रहने की जगह के साथ आपके खाने-पीने का इंतजाम भी कर देंगे.
ऊटी की चॉकलेट फैक्टी में खाइए मुफ्त चॉकलेट
ऊटी को सबसे रोंमाटिक जगहों में से एक माना जाता है लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां की चॉकलेट फैक्टियों में कॉम्लिमेंटरी के तौर पर फ्री चॉकलेट दी जाती है.

सोचिए, जब आप कुछ फिजूल में खर्च कर रहे होते हैं तो घरवालों का ये जुमला ‘मुफ्त की नहीं आती कोई चीज, पैसे लगते हैं पैसे’ जरूर सुना होगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस दुनिया में हर एक चीज की कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कुछ ऐसी चीजें भी हैंं जो आपको अपने देश में फ्री मिलती है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. आइए, हम आपको बताते हैंं फ्री मिलने वाली ऐसी 9 चीजों के बारे में.


यहां फ्री में पढ़िए किताबें

कोलकत्ता की ’द नेशनल लाइब्रेरी’ देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. इस लाइब्रेरी को मुख्य रूप से जरूरतमंद स्टूडेंट के लिए खोला गया है. यहां पर अपनी मर्जी से कोई सी भी किताब पढ़ सकते हैं. वैसे यह सुविधा देश के कई राज्यों में भी है.


धार्मिक स्थलों में लीजिए फ्री खाने का मजा

आपकी जेब में पैसे नहीं है तो भी देश में ऐसी जगहें हैं जहां पर आपको भरपेट खाना मिल सकता है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में ये सुविधा उपलब्ध है. स्वर्ण मंदिर, श्री साई संस्थान प्रसादालय, शिर्डी और जगन्नाथ मंदिर आदि ऐसे धार्मिक स्थल हैंं जहां पर फ्री खाना मिलता है.



bhandhara



स्वदेश से कुछ दूर फ्री में घूमें विदेशी धरती पर

हममें से अधिकतर लोगों के मन में एक न एक बार ये ख्याल जरूर आता है कि काश! हम विदेश में घूमने जा सकते, पर अब क्या करें विदेश में जाने के लिए आपको अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ेगें. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आप पड़ोसी देश नेपाल में घूमकर, खुद को तसल्ली दे सकते हैं कि आप विदेश में हैं.


जामा मस्जिद की मीनारों पर बैठकर लीजिए पूरी दिल्ली का मजा

आपको लगता है कि दिल्ली शहर का एरियल व्यू आप सिर्फ हवाई जहाज से देख सकते हैं तो जरा एक बार और सोच लीजिए. मीनार की ऊंचाई पर बैठकर आप पूरे शहर का जायजा एक बार में ले सकते हैं.


सरकारी स्कूल के बच्चों को रोज मुफ्त में क्यों दूध पिलाता है यह किसान


स्वच्छता संग्रहालय में अपनी धरोहर से जुड़े मुफ्त में

स्वच्छता संग्रहालय में घूमना शायद हर किसी के लिए मजेदार बात न हो लेकिन ये संग्रहालय हर किसी के लिए फ्री जरूर है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये संग्रहालय साल के 365 दिन खुला रहता है. टाइम मैगजीन ने इसे दुनिया के सबसे अजीब म्यूजिम में से एक माना है.


नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन पर खाएं फ्री पकौड़े

आप अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों को पार्टी देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी और के जन्मदिन पर पकौड़े, कटलेट फ्री में बांटकर आपका दिन बना देते हैं. नार्थ कोलकत्ता में लक्ष्मी नारायण शॉ एंड संस की चाट-पकौड़ी की मशहूर दुकान के मालिक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन पर फ्री पकौड़े और कटलेट बांटते हैं.


फ्री फिल्मों का मजा फिल्म फेस्टीवल में

एक फिल्म को देखने के लिए आपको कितनी महंगी टिकट लेनी पड़ती है, लेकिन फिल्म फेस्टीवल में आप बिना पैसे खर्च किए फिल्में देख सकते हैं.


film festival



पोंडिचेरी में होगा घर जैसा एहसास

आप देश के किसी भी राज्य में जाते हैं तो आपको वहां ठहरने के लिए कोई होटल बुक करवाना पड़ता है, लेकिन अगर आप पोंडिचेरी जाते हैं तो सिर्फ आपको वहां किसी आश्रम से सम्पर्क करना होगा, आश्रम के स्वयंंसेवी आपको मुफ्त में रहने की जगह के साथ आपके खाने-पीने का इंतजाम भी कर देंगे.


ऊटी की चॉकलेट फैक्टी में खाइए मुफ्त चॉकलेट

ऊटी को सबसे रोंमाटिक जगहों में से एक माना जाता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां की चॉकलेट फैक्टियों में कॉम्लिमेंटरी के तौर पर फ्री चॉकलेट दी जाती है…Next


read more:

कहीं होता है बिकनी डांस तो कहीं फ्री मसाज, ये हैं अलग तरह की एयरलाइंस

तो क्या होता अगर ये नेता होते अभिनेता



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh