Menu
blogid : 7629 postid : 1197940

यहां मिला 2000 साल पुराना मक्खन, रहस्य सुलझाने के लिए जुटे वैज्ञानिक

जरा सोचिए, भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में बत्ती भी गुल है. अब इस गर्मी में लाजिमी है कि आपका मन कुछ ठंडा खाने को कर जाए, लेकिन फ्रिज है कि पानी-पानी हुआ पड़ा है. ऐसे में आप जैसे ही फ्रिज खोलते हैं हैरान रह जाते हैं, क्योंकि उसमें एक मक्खन को छोड़कर सबकुछ पिघल चुका है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मक्खन क्यों नहीं पिघला भई! हो सकता है कि वो आयरलैंड से मिला हुआ 10 किलो का मक्खन हो, जो 2000 साल पुराना हो.


butter


आप इसे मजाक सोच रहे होंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है. दरअसल, यूरोपीय देश आयरलैंड के दलदल में 10 किलो के मक्खन का 2000 साल पुराना एक गोला मिला है, जिसे सिर्फ वहां के म्यूज़ियम में दिखाने के लिए रखा जाएगा. उल्लेखनीय है कि उजले रंग का यह अजीब और रहस्यमयी मक्खन जमीन से करीब 12 फीट नीचे पाया गया. म्यूज़ियम के एक सदस्य का कहना है, ‘इसके जमीन में इतने अंदर पाये जाने का मतलब यह हो सकता है कि उस ज़माने में इसे भगवान को चढ़ाने के लिए धर्म या परंपरा के मुताबिक यहां गाड़ा गया होगा, ताकि जमीन में जानवरों से सुरक्षित रहे.’


butter 1


हालांकि, इतने लम्बे अरसे बाद भी ये मक्खन क्यों नहीं खराब हुआ. इसके बारे में वैज्ञानिक शोध करने में लगे हुए हैं. पुरातत्व वैज्ञानकों के अनुसार मध्यकाल में आयरलैंड में बहुत सारी चीजों को दलदल में गाड़ा जाता था, क्योंकि ऐसे स्थान पर किसी चीज को सुरक्षित रखने के कई गुण होते थे, जैसे कम तापमान, कम ऑक्सीजन और इस स्थान का एसिडिक गुण आदि. अब देखना ये है कि वैज्ञानिक अध्ययन के बाद इस मक्खन की क्या सच्चाई सामने आती है?..Next


Read more

इस देश में आम आदमी भी है खास, कमाता है 55 लाख रूपये

यहां हिन्दुओं को मरने के बाद जलाया नहीं दफनाया जाता है, दिलचस्प है कहानी

यहां के म्यूजिक को सुनने के लिए 10 लाख की टिकट पर करना होगा खर्च

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh