Menu
blogid : 7629 postid : 1178944

कौन है यह भारतीय लड़की जिसने विदेशों में मचाई थी धूम

बात 1952 की है जब इतनी सारी लड़कियों के बीच इस भारतीय लड़की ने अपनी अलग पहचान बनाई. माथे पर बिंदी और बाल में गजरा लगाकर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जब इस लड़की ने भारत का प्रतिनिधित्व किया तो दुनिया की नजरे इस पर जा टिकी.


file026


इस लड़की का नाम इंद्रानी रहमान है जिसने पहली बार 1952 में अमरीका के कैलिफोर्निया में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था. यह एक सौन्दर्य प्रतियोगिता थी. यह तस्वीर प्रतियोगिता के स्वीमिंग सूट राउंड के दौरान खींची गई थी. तब इंद्रानी रेहमान 22 साल की थी.


file12


आपको बता दें इंद्रानी रेहमान 1952 में जब मिस इंडिया बनी, तब वह एक बच्चे की मां थी. इंद्रानी रेहमान कई शास्त्रीय नृत्य जानती थी. उन्होंने अपनी जिंदगी में लोगों को भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथकली एवं ऑडिसी सिखाया है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों तक पहुंचाया है. उन्होंने अपनी मां के साथ विभिन्न देशों का दौरा भी किया.  उनके इसी योगदान के चलते उन्हें 1969 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया.


चेन्नई में जन्मी इंद्रानी रेहमान ने वास्तुकार हबीब रेहमान से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं एक राम रहमान और सुकन्या रहमान. उनकी पुत्री सुकन्या रहमान अपनी मां और दादी के साथ क्लासिकल डांस कर चुकी हैं…Next


read more:

10वीं पास 15 साल की यह लड़की इस खान की फिल्म में है अभिनेत्री

बढ़ते वजन से परेशान रहने वाली यह लड़की बनी तीन साल में बॉडीबिल्डर चैंपियन

पढ़िए आम से खास बनी एक विकलांग लड़की की कहानी जिसने कभी अपंगता को अपनी कमजोरी नहीं बनाया



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh