Menu
blogid : 7629 postid : 1177344

इस जगह पर बनते हैं भारतीय नोट, यह कंपनी करती है इसका निर्माण

आज की दुनिया में हर चीज पैसे से जुड़ी हुई है फिर चाहे वह आपके सपने और खुशी ही क्यों न हो. यही वजह है कि इंसान बेहतर लाइफस्टाइल के लिए पैसों के पीछे भागता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि यह पैसा आता कहां से है, कौन सी कंपनी है जो नोटों और सिक्कों को बनाती है, किसकी देखरेख में इनका निर्माण होता है.


print


दरअसल इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी कि भारत में नोटों और सिक्कों को जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक के पास है. एक रुपए के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोटों और सिक्कों को जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक को है, जबकि एक रुपए का नोट वित्त मंत्रालय जारी करता है.


कौन सी कंपनी करती है इसका निर्माण

भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (SPMCIL) वह संस्था है जो इन सिक्कों और नोटों का निर्माण कार्य करती है. यह एक सरकारी संस्था है जो सिक्कों की ढलाई तथा नोट छापने के अलावा गैर न्यायिक स्टांप, डाक टिकट भी बनाती है.


chillar


read: एक रुपए के ऐसे सिक्कों को बेचें यहां, मिल सकते हैं लाखों रुपए


सिक्कों, नोटों, डाक टिकटों आदि के निर्माण के लिए एसपीएमसीआईएल के पास नौ यूनिट है. इसमें चार मुद्रणालये (Presses), चार टकसाले (Mints) और एक कागज कारखाना (Paper Mill) है.  आइए जानते हैं इसे विस्तार से…


rupee


ये हैंं चार मुद्रणालय

1)    करेंसी नोट प्रेस जो महाराष्ट्र के नासिक में है. यही बैंक नोट का निर्माण करती है

2)    जबकि स्क्यूरिटी प्रिंटिग प्रेस हैदराबाद में है जो सरकारी दस्तावेज और डाक टिकट जारी करती है.

3)    बैंक नोट प्रेस जो कर्नाटक के मैसूर में है.

4)    इंडिया स्क्यूरिटी प्रेस जो नासिक में है.


ये हैंं चार टकसाल

सिक्कों के निर्माण के लिए जो चार टकसाल हैं वह मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा में है.


पेपर मिल

इसके अलावा एक स्क्यूरिटी पेपर मिल भी है जो बैंक नोट और नोन जुडिसियल स्टांप के पेपर तैयार करती है. इसका कारखाना मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में है…Next


read more:

भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए ऐसे काम आता है यह नोट

67 करोड़ रुपए में खरीदा इस कलेक्टर ने चांदी का सिक्का, ये है खास बात

मामूली नहीं है यह सिक्का, आज कीमत है डेढ़ लाख

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh