Menu
blogid : 7629 postid : 1149987

एक रुपए के ऐसे सिक्कों को बेचें यहां, मिल सकते हैं लाखों रुपए

करीब दो दशक पहले माता-पिता अपने बच्चों को जेबखर्च के लिए एक रुपए दिया करते थे. जो उनके लिए बहुत मायने रखता था. लेकिन वक्त बदला और बदलते वक्त के साथ एक रुपए की वैल्यू कुछ भी नहीं रही. आलम ये है कि आज के दौर में अगर आप किसी भिखारी को भी एक रुपए का सिक्का थमाते हैं तो मुमकिन है कि वो आपको देखकर भौहें सिकोड़ ले. बहरहाल, जिस तरह हर इंसान का दिन आता है उसी तरह एक रुपए के पुराने सिक्के का भी दिन आता है.



wintage coins

मामूली नहीं है यह सिक्का, आज कीमत है डेढ़ लाख


एक सिक्का आपको लखपति बना सकता है. अगर आपके पास कोई विन्टेज सिक्का है तो वो आपको लखपति बना सकता है. यही नहीं, अगर आपकी किस्मत अच्छी निकली तो आपको 3 लाख तक का फायदा हो सकता है. दरअसल, आंध्र प्रदेश में सिक्कों का स्टॉल लगाने वाले एक कारोबारी के पास ऐसे ही कुछ सिक्कों का कलेक्शन है. जिसे उन्होंने 3 लाख रुपये में बेचा है. आपके पास भी अगर ऐसा कोई भी विन्टेज सिक्का है. तो आप भी उनको ऑनलाइन पोर्टल पर विन्टेज सिक्के बेच कर लखपति बन सकते हैं. आंध्र प्रदेश के रहने वाले बी चंद्रशेखर रोड के किनीरे ऐसे ही विंटेज सिक्कों की स्टॉल लगाते हैं. वह अपना यह स्टॉल वर्ल्ड तेलगु कॉन्फ्रेंस के सामने लगाते हैं. वर्ल्ड तेलगु कॉन्फ्रेंस में होने वाली एग्जीबिशन के दौरान भारी तादात में लोग उनकी स्टॉल पर इस तरह के विंटेज सिक्कों की खरीदारी करने के लिए आते हैं.



wintage coin 1

इस फांउटेन में हर साल फेंके जाते हैं 7 करोड़ से ज्यादा रकम के सिक्के

यहीं से उनकी आमदनी का जरिया भी है. यहां पर बिकने वाले एक विंटेज सिक्के की कीमत 3 लाख रुपए तक पहुंच जाती है. बी चंद्रशेखर ने एक रुपए का एक सिक्का 3 लाख रुपए में बेचा था. उस सिक्के की खासियत यह थी कि उसे 1973 में मुंबई मिंट में ढाला गया था. मुंबई मिंट भारत की सबसे पुरानी मिंटों में से एक है. अंग्रेजों ने मुंबई मिंट का निर्माण किया था. मुंबई अंग्रेजों के आर्थिक पहलुओं के लिहाज से अच्छा क्षेत्र था. मुंबई मिंट में बने सिक्कों पर डायमंड शेप का डॉट बना होता है. अगर आप आज के दौर के युवा हैं तो भी आपको उदास होने की जरुरत नहीं है क्योंकि पुराने सिक्कों के लिए आप अपने घर के बुजुर्गों को मना सकते हैं…Next


Read more

बनाने चले थे शौचालय, मिट्टी ने दे दिया ये कीमती तोहफा

इस भव्य शादी में हर कोई हुआ मालामाल, दुल्हे को मिली मंहगी गाड़ी तो बारातियों को मिली बाइक्स, सोने के सिक्के और अंगूठियां

कभी सोचा है क्यों फेंकते हैं लोग नदियों में सिक्का?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to संजय कुमारCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh