Menu
blogid : 7629 postid : 1147408

एक दिन के लिए हरा कर दिया जाता है इस नदी का पानी

अमरीका के शिकागो में बीते 17 मार्च को ‘सैंट पेट्रिक डे’ मनाया गया. यह हर साल मनाया जाता है जहां हजारों लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं. इस दिन की खास बात यह है कि शिकागो नदी का पानी हरा हो जाता है. इस दिन लोग नदी में बोटिंग करने के लिए आते हैं और धूमधाम से फेस्ट मनाते हैं. नदी का पानी हरा होने से खुश लोग हरे और नारंगी रंग के ड्रेस पहनकर आते हैं.


pic


क्यों होता है हरा

‘सैंट पेट्रिक डे’ के मौके पर वर्ष 1962 से हर साल प्लम्बर एसोसिएशन इस नदी में फ्लोरससीन (एक तरह का रसायन) डालती है. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने रसायन पर आपत्ति ली थी, क्योंकि उससे नदी को नुकसान था. बाद में फ्लोरससीन के साथ सब्जियों का पावडर मिलाया जाने लगा, जिससे नदी को नुकसान नहीं होता था. यह एक सप्ताह का सेलिब्रेशन होता है.

pic02


सैंट पेट्रिक आयरलैंड के संत थे, उनकी याद में वहां अवकाश होता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इस दौरान शहर में परेड के भी आयोजन किए जाते हैं. कैथोलिक समाज 17वीं सदी से कई देशों में 17 मार्च को सेंट पेट्रिक डे मना रहा है..Next


read more:

आखिर क्यों इस नदी का शोर सुनाई नहीं देता

एक मंदिर जहाँ भ्रष्ट नेता-अधिकारी-न्यायाधीश को करना पड़ता है शनि देव का सामना

रहस्यमयी है यह नदी, 100 डिग्री तक है इसका तापमान


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh