Menu
blogid : 7629 postid : 1142220

किससे बचने के लिए यहां ऐसे बाहर निकलते हैं लोग

चिलचिलाती धूप और गर्म लू में घर से बाहर निकलना किसी जंग पर जाने से कम नहीं है. इस बात को वही लोग महसूस कर सकते हैं जिन्हें काम की वजह से ज्यादातर समय घर से बाहर खुले में रहना पड़ता है. मई-जून की भंयकर गर्मियों के दौरान लोगों द्वारा गर्मियों से बचने के तरह-तरह के जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे. कोई खुद को स्कार्फ में छुपाता हुआ दिख जाएगा तो कोई तरह-तरह की टोपियों, छातों आदि से गर्मी और धूप से जंग करता हुआ दिखाई देगा. लेकिन गर्मी और धूप से बचने के कुछ ऐसे अजीबों तरीके हैं जिन्हें देखकर और उनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. वियतनाम में गर्मी और धूप का प्रकोप इतना ज्यादा होता है कि यहां के लोग नए-नए तरीके ईजाद करके खुद को गर्मी और धूप से महफूज रखते हैं. यहां के लोगों द्वारा अपनाए जाने वाले कुछ तरीके तो इतने दिलचस्प हैं. जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी. आइए देखते हैं वियतनामी लोगों द्वारा धूप और गर्मी के प्रकोप से बचने के कुछ रोचक तरीके.


गत्ते के डिब्बे सिर्फ पैकिंग के लिए नहीं बल्कि इस काम भी आते हैं.


vietnam1


अभी तक हरियाली आपने सिर्फ जमीन पर देखी होगी लेकिन कभी-कभी हरियाली सिर पर भी हो सकती है.


vietnam2

सिर पर लाल टोपी रूसी नहीं, वियतनामी. वो भी धूप से बचने के लिए.


vietnam3

अब गर्मी और या सर्दी इसे पहनकर ही फोटो उतारनी पड़ेगी.


vietnam4

मुंह से आग और पानी फेंकता है यह ब्रिज


मैं और मेरे इस दोस्त को जंग पर जाना ही होगा, बेशक से हम इस पोशाक में अजीब क्यों न लगे.


vietnam5

पहचानो मुझे…कौन हूं मैं, ये मेरी गर्मियों की खास ड्रेस है.


vietnam6

बाहर गर्मी, क्लासरूम के अंदर गर्मी…अब तो बस इस छाते का ही सहारा है.


vietnam7

20 लाख टन से अधिक गिराए गए बम, आज भी दिखते हैं यहां हर जगह बम


…तो ये है मेरा आलीशान बिस्तर, गर्मी से बचाए, पलभर में सुकून पहुचाए.


vietnam8


वाह! अब लग रहा हूं मैं मिस्टर कूल, वो भी सुपर कूलिंग के साथ.


vietnam9


Read more :

सबूत कहते हैं कि एमएच370 एलियन के कब्जे में हो सकता है, लेकिन कैसे?

इन देशों में जमकर बोलेगा आपका रुपया, खुद को महसूस करेंगे अमीर

सहम उठा था विश्व इन तस्वीरों को देखकर, जानिए हर तस्वीर के पीछे का सच


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh