Menu
blogid : 7629 postid : 1140563

OMG – 14 बच्चों के पिता 14 अलग-अलग पुरुष लेकिन मां एक

अमरीका के हार्पर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में उस समय एक अजीब खबर सुनने को मिली जब मंगलवार 16 फरवरी को 36 साल की एक महिला ने 14वें बच्चे को जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. सबसे अजीब बात यह थी कि महिला के सभी बच्चे, 14 अलग-अलग पुरुषों से हुए हैं. यह अजीबोगरीब खबर अमरीका के मिशिगन की है जबकि महिला का नाम अनीता सुलिवान जोंस है.


birth69


वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, डेट्राइट की अनीता सुलिवान ने 13 से ज्यादा मर्दों के साथ संबंध बनाकर बच्चों को जन्म दिया है. सुलिवान जोंस के मुताबितक यह रिकॉर्ड टूटा इसलिए मुझे गर्व है.


birth


गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली महिला सुलिवान जोंस के अनुसार- मेरी मां मुझे आलसी और बेकार कहकर ताने मारती थी. आज मैंने रिकॉर्ड बनाकर सबको गलत साबित कर दिया. मैंने कुछ ऐसा किया है जो आज तक किसी ने नहीं किया. सुलिवान जोंस के बाकी 13 बच्चे अपनी मां से मिलने हार्पर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पहुंचे थे. वह सभी घर के नए मेहमान और मां के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर खुश हैं.


आपको बता दें, कानूनी तौर पर अनीता को पहले से ही अपने बच्चों के लिए 11 पुरुषों से पेंशन मिल रही है. बाकी दो की पेंशन के लिए कोर्ट में केस चल रहा है...Next


Read more:

कुछ ऐसा हुअ जब चिंपांजी से मिली यह महिला

इन कारणों से पाकिस्तानी महिला फुटबॉल टीम चर्चा में

मेंढक की वजह से गर्भवती हुई महिला! दिया मेंढक की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh