Menu
blogid : 7629 postid : 1140394

कुछ ऐसा हुअ जब चिंपांजी से मिली यह महिला

अकेले रहने का दर्द कोई इस चिंपांजी से पूछे जिसे खाना-पानी के बिना एक छोटे से आइलैंड पर छोड़ दिया गया था. पत्नी और बच्चे की की मृत्यु के बाद ऐसा कोई नहीं था जो इसकी परेशानी को समझे. उसका एक साथी पास ही के एक गांव का रहवासी था जो उसके लिए रोज केला और ब्रेड लाया करता था. लेकिन इस चिंपांजी की जिंदगी में तब खुशी लौटी जब उसकी मुलाकात चिंपांज़ी संरक्षण केंद्र की निर्देशिका एस्टेले राबालैंड से हुई.


image-


पोंसो नाम का यह चिंपांजी जब पहली बार राबालैंड से मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. उसने तुरंत राबालैंड को गले लगा लिया. ऐसा लगा जैसे उसका अकेलापन दूर हो गया हो और दोस्त खोजने की तलाश भी पूरी हो गई हो.


Read: आम नहीं है यह कुत्ता, इसको पालना बजट से है बाहर



image35


पोंसो 20 चिंपांजियों में से एक था जिनकी उम्र सात से ग्यारह साल के बीच थी. उन्हें न्यूयॉर्क ब्लड सेंटर में टेस्ट करने के बाद आइवरी कोस्ट के द्वीप में छोड़ दिया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक द्वीप में छोड़े जाने के एक महीने बाद ही ग्यारह चिंपांजी मर गए थे. बाद में पोंसो और उसके परिवार को छोड़कर नौ चिंपांजी बीमारी और भूख से मर गए थे.


image69


इस बीच पोंसो के परिवार की स्थिति भी खराब होने लगी और तीन साल पहले 2013 में उनकी भी मौत हो गई. परिवार के गुजरने के बाद पोंसो अकेला रह गया. इन सब घटनाओं और तीन साल बिताने के बाद आज पोंसो एस्टेले राबालैंड को पाकर बहुत ही खुश है. उधर पोंसो से मिलने के बाद राबालैंड भी बहुत खुश हैं और एक फोटो भी फेसबुक पर शेयर की है. यह बताते हुए कि पोंसो उनका एक नया दोस्त है…Next

Read more

पत्थर में बदला कुत्ता, इस युग के राम आए उद्धार करने के लिए

अपनी किस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए जानवर के खून से नहाती है ये मॉडल

इस महिला को मंहगी पड़ी इस जानवर की सवारी, हुई गिरफ्तार



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh