Menu
blogid : 7629 postid : 1121399

जा रहा था नदी में आत्महत्या करने मिले पानी में 71 लाख

“अल्लाह मेहरबान तो गधा भी पहलवान” यह कहावत हर उस भारतीय की जुबान पर रहता है, जिसे लगता है कि जो चीज उसकी किस्मत में लिखी हुई थी किसी और के पास चली गई. ऐसी ही एक किस्मत आस्ट्रिया के रहने वाले इस अंजान व्यक्ति के लिए लिखी हुई थी.


money



“यह व्यक्ति जिंदगी से निराश होकर आत्महत्या करने की योजना बना रहा था. इसके लिए उसने जगह भी देख ली थी. यह अंजान व्यक्ति खूबसूरत नदी ‘डेन्यूब’ में कूदकर अपनी जान देना चाहता था.” ठहरिए जनाब! दरअसल इस तरह की सोच डेन्यूब नदी के किनारे खड़े लोगों ने इस अंजान व्यक्ति के बारे में बना रखी था लेकिन हैरानी तब हुई जब जांच के बाद पता चला कि उसे नदी में तैरते हुए सैकड़ों यूरो नोट दिखाई दिए थे जिसे देखकर उसने छलांग मारी थी.


सुंदर दिखने के लिए बहाया पानी की तरह पैसा, लेकिन बन गए ऐसे!


Danube


जब व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई तो वहां खड़े लोगों ने आत्महत्या की कोशिश समझकर वियना पुलिस को खबर कर दी. मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पुलिस भी चकित रह गई. पुलिस ने उस व्यक्ति को तो निकाला ही साथ ही पानी में तैरते नोट भी बाहर निकाले. नदी में जो नोट मिले हैं वह 100 और 500 के यूरो नोट हैं. जिसकी कीमत 71 हजार पाउंड के करीब थी.


भारत की इस नदी में जाल फेंकने पर मछलियां नहीं बल्कि सोना निकलता


पुलिस इस नोट के असली हकदार को ढूंढ़ने में लगी हुई है. हालांकि नोट बरामदी के बाद पुलिस इस जांच में लगी हुई है कि यह कोई आपराधिक मामला तो नहीं है क्योंकि उस क्षेत्र में किसी ने भी चोरी या पैसे गायब होने की रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी.


money96


ढूंढ़ने वाला उसका मालिक अपने आप हो जाता है…Next


Read more:

पानी की तरह बह रहा ‘सोना’ क्यों बन गया दहशत का सबब, जानिए मनहूसियत के साये में जीते एक इलाके की दास्तां

वास्तुशास्त्र के इन नियमों में है धन-संपत्ति में वृद्धि के उपाय

घर में घुसते जहाज का क्या है धन से संबंध?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh