Menu
blogid : 7629 postid : 1117966

इसने अपनी जिंदगी में 300 से अधिक लड़कियों को बनाया अपना शिकार, जाने कौन है ये

अत्याचार अक्सर हिंसा और अपराध को जन्म देती है. उसके साथ भी अनगिनत अत्याचार हए जिसके कारण उसे सीरियल किलर का तमगा मिला. दावे के अनुसार उसने 300 से अधिक लड़कियों की हत्या की. उसकी जिंदगी की कहानी पुलिस के सामने उसके कबूलनामा से जगजाहिर हुई. घर निकाले के बाद से सीरियल किलर बनने तक की पैड्रो लोपेज़ की कहानी के कुछ अंश यहाँ दिये जा रहे हैं.


Pedro-Lopez


उसका नामांकन करा दिया.


Read: देसी जुगाड़ से आठवीं पास इस लड़के ने दौड़ा दी पानी पर बाइक


पर, उसके नसीब में शिक्षा नहीं थी. उस स्कूल को छोड़ने की वजह भी वही ज्यादती बनी जो उसके साथ उस सुनसान घर में होती आई थी. एक शिक्षक उसके साथ यह दुर्व्यवहार करता था. 18 वर्ष की उम्र में उसने कार चुराकर बेच दी. उसकी इस आदत ने उसे सलाखों के पीछे डाल दिया. उसके दावों के अनुसार वहाँ भी उसके साथ जबरदस्ती हुई. उसने उन सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया जिन्होंने उसका बलात्कार किया था.


pedro lopez


जेल से निकलने के बाद वह लड़कियों को अपना शिकार बनाता रहा और दावे के अनुसार वर्ष 1978 तक उसने 100 से अधिक लड़कियों को अपना शिकार बना लिया था. वह उन सभी को मौत के घाट उतार देता था. इसी दौरान एक बार वह किसी कबीलों के चंगुल में फँस गया जहाँ उसे सजा देने की कार्रवाई चल रही थी. हालांकि, एक मिशनरी के हस्तक्षेप से वह बचकर निकलने में कामयाब रहा. फिर भी, उसे पुलिस को सौंप दिया गया जहाँ से वह कुछ ही दिनों में छूट गया.


Read: इस प्रसिद्ध अभिनेत्री का दीवाना था लादेन, उससे शादी के लिए बनाई थी यह योजना


उसके बाद वह कोलम्बिया और बाद में इक्वेडर पहुँचा, जहाँ उसने एक ही सप्ताह में तीन लड़कियों को अपना शिकार बना लिया. वर्ष 1980 में उसने पुलिस को इक्वेडोर में वह जगह दिखायी जहाँ 53 पीड़ितों को उसने दफनाया था. उन लड़कियों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच थी. वर्ष 1983 में उसे केवल इक्वेडोर की 110 किशोरियों की हत्या को दोषी पाया गया. जबकि पेरू और कोलम्बिया की किशोरियों की संख्या मिलाकर यह आँकड़ा 240 तक पहुँच गया था. वर्ष 1998 में उसे कारावास से मुक्ति मिली.


killer


अपने कबूलनामे में उसने 300 से अधिक किशोरियों की हत्या का दावा किया था. जाँच में यह साबित हुआ कि वह सनकी था. उसे बोगोटा अस्पताल के मनोविज्ञान शाखा में उपचार के लिये भेजा गया था. वर्ष 1998 में उसे सनक से मुक्त घोषित किया गया और 50 अमेरिकी डॉलर पर जमानत दे दी गयी.Next…..


नोट: (यह अंश इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों से एकत्र की गयी है.)


Read more:

मनचले को सबक सिखाने वाली यह 20 साल की लड़की बनी दूसरों के लिए मिसाल

आत्महत्या के लिए प्रेरित करती है ये इमारत, जानिए क्या है बिल्डिंग का रहस्य और क्यों लोग यहां मरने आते हैं

मिलिये उस लड़की से जो कभी मर नहीं सकती!




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh