Menu
blogid : 7629 postid : 1117482

दुनिया के सबसे रहस्यमयी इन खजानों ने ली हजारों लोगों की जान

दुनियाभर में ऐसे कई खजाने हैं जो रहस्यमयी तरीके से गुम हो चुके हैं. समय-समय पर इन खजानों को ढूंढने का काम चलता रहता है. कहा जाता हैं कि इन गुप्त खजानों में कीमती सोना, चांदी और हीरे जवाहरात शामिल हैं.  हैरानी की बात यह है कि इन खजानों के चक्कर में अब तक हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इतिहास में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं जिसमें लुटेरे या आक्रमणकारियों द्वारा खजाने को लुटकर गुप्त स्थान पर छुपा दिया गया, परन्तु वह खजाना कभी किसी के हाथ न आया. जानिए दुनियाभर में ऐसे ही कुछ रहस्यमयी खजाने को, जो इंसानी नजरों से अभी तक दूर हैं.


Gold


1. एल डोराडो– इस खजाने को पाने के लिए हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यह खजाना कोलंबिया की गुआटाविटा झील में दफन है. मानना है कि झील की तली में सोना फैला हुआ है क्योंकि एक धार्मिक मान्यता के अनुसार सैकड़ों साल पहले चिब्बा आदिवासी सूर्य की आराधना करते हुए बहुत-सा सोना झील में फेंकते थे. सालों तक ऐसा करने से झील की तली में बड़ी मात्रा में सोना इकट्ठा हो गया. इस खजाने को लूटने के लिए स्पेनिश लुटेरे फ्रांसिस्को पिजारो ने भी बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ.


Read:सरकार से नहीं मिली सहायता, इस क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी गुफा को बना लिया स्कूल


2. काहुएंगा दर्रा – इस खजाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. सन 1864 में मैक्सिको के राष्ट्रपति बेनिटो ने अपने कुछ सैनिकों के साथ बेहद महत्वपूर्ण खजाने को ‘सेन फ्रांसिस्को’ भेजा था, लेकिन बीच रास्ते में एक सैनिक की मौत हो गई. इस घटना के बाद सैनिकों ने खजाने को एक गुप्त स्थान पर गाड़ दिया. लेकिन खजाना गाड़ते हुए डिएगो मोरेना नामक एक व्यक्ति ने देख लिया और सैनिकों के जाने के बाद उसने खजाने को वहां से निकल कर पहाड़ी के ऊपर गाड़ दिया. लेकिन यह खजाना डिएगो के हाथ भी नहीं आया क्योंकि उसी रात उसकी की भी मृत्यु हो गई. 1885 में बास्क शेफर्ड नामक एक व्यक्ति को इस खजाने का थोड़ा हिस्सा मिला लेकिन स्पेन ले जाते समय समुद्र में खजाना डूब गया और तब से अब तक इस खजाने की खोज जारी है.


sea-treasure645_1328201137


3. इंका सभ्यता- कहा जाता है कि अमेरिका के बैंक में जितना सोना है उससे कहीं ज्यादा सोना इंका लोगों के पास था. 400 साल पहले स्पेनिश लुटेरे फ्रांसिस्को पिजारो से बचने के लिए इंका लोगों ने पास के ही एक ज्वालामुखी की तलहटी में सारा सोना डाल दिया. खजाने की तलाश में अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.



4. चंगेज खान का खजाना– चंगेज मंगोल साम्राज्य का प्रसिद्ध और महान योद्धा था. इनकी मृत्यु के बाद एक अज्ञात मकबरे में छुपाया गया तथा साथ में बेशकीमती खजाना भी रखा गया. परन्तु इस खजाने की तलाश में जो भी गया, वह वापस नहीं आया.


TN0425383FF84948A39B024821D218D392635591732187636348W809H539



5. ओक आइलैंड का गढ्ढा-1795 में कुछ बच्चों को नोवा स्कोटिया के पास एक छोटे से द्वीप पर कुछ रोशनी दिखी. बच्चे जब वहां गए तो उन्हें एक बड़ा गढ्ढा दिखा. बच्चों ने वहां और खुदाई की. खुदाई में उसमें नारियल के खोल, लकड़ी और एक पत्थर का टुकड़ा मिला. नाटकीय तरीके से उस पत्थर के टुकड़े पर लिखा था ‘चालीस फीट नीचे 2 मिलियन पाउंड दफन हैं’. इस खजानेकी तलाश कई लोगों ने की. लेकिन अभी तक यह खजाना नहीं मिला है.


Read:इस गुफा में छुपा है बेशकीमती खजाना फिर भी अभी तक कोई इसे हासिल नहीं कर पाया



6. अपाचे का खजाना- एक बार अपाचे लोगों ने सोने और चांदी के सिक्कों से भरी ट्रेन के एक डिब्बे पर धावा बोला और उसे लूट लिया. इस डिब्बे से लूट का सारा माल एरिजोना में विंचेस्टर माउंटेन में कहीं छुपा दिया गया. अपाचे लोगों की इस डकैती के बारे में तब की कई रिपोर्टों में बातें दर्ज हैं.


Tilo



7. चार्ल्स आइलैंड का खजानामिलफोर्ड (अमेरिका) के पास एक छोटा सा द्वीप है. इस द्वीप को सालों से श्रापित माना जाता है. मैक्सिको के सम्राट गुआजमोजिन ( Mexican Emporer Guatmozin) का धन 1721 में चोरी हो गया था और चोरी का खजाना छिपा दिया था. 1850 में यहां कुछ लोग खजाने की तलाश में पहुंचे, तो उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई, लाख कोशिशों के बाद भी यहां पर आज तक किसी को खजाना नहीं मिल सका.Next…


Read more:

पानी की तरह बह रहा ‘सोना’ क्यों बन गया दहशत का सबब, जानिए मनहूसियत के साये में जीते एक इलाके की दास्तां

सोने के प्रति लगाव रखने वालों के लिए खास है यह सोना

क्यों कर रही है अब चीनी सरकार जोड़ों से दो बच्चे पैदा करने की अपील?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh