Menu
blogid : 7629 postid : 1110907

इस जगह आया था विश्व में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप

भूकंप में कितनी तबाही हुई इसका अंदाजा हम रिक्टर पैमाने पर मापी गई उसकी तीव्रता से लगाते हैं. हर भूकंप के बाद रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता जानने की उत्सुकता लोगों में होती है. सोमवार 26 अक्टूबर को जब भूकंप आया तब लोगों के मन में यही सवाल हिचकोले मार रही थी. उनकी उत्सुकता तब शांत हुई जब उन्हें मीडिया के जरिए यह खबर मिली कि 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप था जिसका केंद्र अफगानिस्तान की ‌हिंदुकुश पहाड़ियां थी.


Quake



अगर इतिहास की बात करें तो विश्व में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप 22 मई 1960 में आया था. रिक्टर पैमाने पर 9.5 की तीव्रता वाला यह भूकंप दक्षिण अमरीका के चिली में आया था. यहां आए भूकंप के कारण तब कम से कम 1716 लोगों की मौत हो गई थी. इसे विश्व इतिहास में सबसे बड़े भूकंप के रूप में देखा जाता है.


भूकंप ही नहीं, 26 तारीख को हुए हैं अन्य कई हादसे


आइए एक नजर डालते हैं सन 1900 के बाद अबतक विश्व में आए ऐसे 9 बडे़ भूकंप पर जिससे मानव जाति को काफी तबाही झेलनी पड़ी.


9.5 (22 मई 1960 चिली) – 1716 मौतें

9.2 (28 मार्च, 1964 अलास्का) – 113  मौतें

9.1 (26 दिसंबर, 2004 इंडोनेशिया) – यह एक सुनामी था जिसमें भारत समेत कई देशों में 2 लाख 30 हजार लोगों की मौत हुई.

9.0 (11 मार्च 2011 जापान) – 18000 मौतें

8.8 (27 फरवरी, 2010 चिली) 524 मौतें

8.8 (31 जनवरी, 1906 इक्वाडोर) 500 मौतें

8.6 (15 अगस्त, 1950 तिब्बत) 780 मौतें

8.6 (28 मार्च, 2005- इंडोनेशिया)

7.8 (25 अप्रैल, 2015 नेपाल) 8857 मौतें


Read more:

नेपाल भूकंप का इस तरह फायदा उठा रहे हैं ये दलाल

इस नेता ने कहा महिलाओं के कारण आता है भूकंप, जानें कैसे?

नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिये स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कुछ खास



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh