Menu
blogid : 7629 postid : 1110604

भूकंप ही नहीं, 26 तारीख को हुए हैं अन्य कई हादसे. जानिए क्या है 26 से आपदाओं का संबंध?

दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों ने ‘26 अक्टूबर’ को लगभग 2:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए. वैसे 7.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र काबुल से 256 किलोमीटर उत्तर पूर्व में हिंदूकुश की पहाड़ियों में स्थित था.


26-date


सिंगल इंवर्टेड कोमा के साथ ‘26 अक्टूबर’ की यह तारीख आपको इसलिए याद कराई जा रही है, क्योंकि पिछली बार इसी तरह का भूकंप उत्तर भारत के लोगों ने 26 तारीख को ही महसूस किया था और वह महीना था अप्रैल का. नेपाल में 25 और 26 अप्रैल को भूकंप आया था जिसके झटके भारत में भी महसूस किए गए.


वैसे 26 तारीख का रहस्य केवल दो बार के भूकंप झटकों में ही नहीं छुपा है बल्कि पीछे जितनी भी घटनाए घटी उसमें इस तारीख की अहम भूमिका रही. आइए नजर डालते हैं…..


26 जुलाई 2012(ताइवान भूकंप)


26 फरवरी 2010 (जापान भूकंप)


26 अक्टूबर 2010 (मेंतावी  सुनामी)


26 अक्टूबर 2010 (मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट)


26 नवंबर 2008 (मुंबई हमला)


26 दिसंबर 2004 (हिंद महासागर में सुनामी)


26 जुलाई 2005 (मुंबई में बाढ़)


26 दिसम्बर 2003 (बैम, ईरान भूकंप)


26 जनवरी 2001 (गुजरात भूकंप)


26 जुलाई 1963 (यूगोस्लाविया भूकंप)


26 दिसंबर 1939 (तुर्की भूकंप)


26 जून 1926  (रोड्स भूकंप)


उपरोक्त तारीख को आप महज एक संयोग मानते हैं या फिर इसके पीछे है कोई रहस्य?  …..Next


Read more:

नेपाल भूकंप का इस तरह फायदा उठा रहे हैं ये दलाल

इस नेता ने कहा महिलाओं के कारण आता है भूकंप, जानें कैसे?

नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिये स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कुछ खास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh