Menu
blogid : 7629 postid : 1106550

शिखर से ठीक पहले यह घर बनता है पर्वतारोहियों का ठिकाना

20वीं शताब्दी में अर्नेस्ट सोल्वे ने जब इस झोपड़ी को बनवाया था तब कहीं न कहीं उन्हें एहसास था कि आने वाले दिनों में यह झोपड़ी पर्वतारोहियों के लिए सुकून का काम करेगी जो हजारों फुट ऊंचे पर्वतों पर चढ़ाई कर एक अदद अरामगृह को तलाशते हैं.


image81



अर्नेस्ट सोल्वे बेल्जियम के आविष्कारक, व्यापारी और पर्वतारोही रहे हैं. उन्होंने इस झोपड़ी को 1915 में बनवाया था जो सोल्वे हट के नाम से प्रसिद्ध है. स्विट्जरलैंड में केंटन के वालिस और मेटरहोर्न के उत्तर-पूर्वी चोटी के सकीर्ण जगह में बसा यह छोटी सी झोपड़ी जमीन से 13000 फीट ऊपर है.


Read:धरती से 165 फीट ऊपर स्टंट करते हुए हुआ यह हादसा


image56



सामान्य से दिखने वाले इस झोपड़ी की कीमत का अंदाजा तब लगता है जब भारी दिक्कतों का सामना करते हुए पर्वतारोही यहां पहुंचते हैं और कुछ देर विश्राम करते हैं. यहां पहुंचने वाले पर्वतारोहियों को भोजन और अरामगृह स्विस अल्पाइन क्लब द्वारा प्रदान किया जाता है.


Solvay



इस स्थल को आपातकालीन के समय के लिए बसाया गया था लेकिन पर्वतारोही यहां ठहरते हैं और फोटो भी खिंचवाते हैं. घर जैसे बने इस झोपड़ी में लगभग दस पर्वतारोही रह सकते हैं. 1976 से यहां एक टेलीफोन की भी व्यवस्था की गई है….Next


Read more:

पत्नी नहीं मां के लिए काटा था पहाड़, बनें माउंटेनमैन

यहां स्थापित किया गया है देश का सबसे ऊंचा खंडा

उड़ते हेलिकॉप्टर से लटका यह ग्रामीण और फिर…..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh