Menu
blogid : 7629 postid : 1106029

यहां पोर्न देखने पर मिलती है मौत की सजा

साम्यवादी शासन के सख्त कानून के कारण नागरिकों के मौलिक अधिकारों को बेरहमी से कुचल दिया जाता है. इन्हीं देशों के लिस्ट में उत्तर कोरिया का नाम सबसे ऊपर आता है. इस देश में कठोर कानून होने के कारण कहा जाता है कि यहां के नागरिकों की सांसों पर भी उत्तर कोरिया सरकार का अधिकार है. अधिकारों से संबंधित जानिए उत्तर कोरिया के चौकाने वाले तथ्य.


North-Korea-issues-military


उत्तर कोरिया में नागरिकों को हफ्ते में सात (7) दिन काम करना पड़ता है. 6 दिन रोज की तरह काम करना होता है और 1 दिन ‘वॉलनटिअर’ वर्क करना पड़ता है. यानी कुल वर्किंग डे 7 दिन के होते हैं. यहां सरकार द्वारा नियंत्रित रेडियो हर घर में लगा हुआ है जिसे किसी भी नागरिक को बंद करने की अनुमति नहीं है.



Read:अपने अविष्कारों से इन महान वैज्ञानिकों ने गढ़ी अपनी ही मौत की कहानी


यह देश विश्व के बाकी देशों से कटा हुआ है. यहां न्यूजपेपर्स और मैगजीन पर बाहरी दुनिया की खबरों को प्रकाशित नहीं किया जाता. यहां की मीडिया उत्तर कोरिया की खबरे ही दिखाती या प्रकाशित करती हैं.


korsel


इस देश में कुछ ऐसे अपराध हैं जिसे करने पर सीधे मौत की सजा दी जाती है. इन अपराधों में शामिल  है- बाइबल रखना, पॉर्न देखना या रखना और दक्षिण कोरियाई फिल्म देखना. इन अपराधों के लिए माफी का कोई प्रावधान नहीं है.


korea

किम जोंग-उन की तरह जबरन हेयरस्टाइल रखने का फरमान सुनाया जाता है.


kim-jong-un-militer-wanita-



उसने निर्वस्त्र कर जेल में 120 भूखे कुत्तों के आगे डाल दिया था. भारत की तरह यहाँ भी हर 5 साल बाद चुनाव होता है लेकिन यहाँ सिर्फ एक ही कैंडिडेट मैदान में होता है और वही जीतता है.


इस देश में इंटरनेट की सेवा नहीं है. यहां सिर्फ वीआईपी लोगों को ही इंटरनेट चलाने का विशेषाधिकार प्राप्त है. यहां अधिकतर सड़कों पर पब्लिक स्पीकर्स हैं जिसके माध्यम से किसी भी वक्त फरमान सुनाया जाता है और इसे नागरिकों को पालन भी करना पड़ता है.


Read:यह महिला जब मुंह खोलती है तो बन जाता है रिकॉर्ड


यहां किसी भी व्यक्ति को गरीबों की तस्वीर लेने का अधिकार नहीं है.  उत्तर कोरिया की लगभग पूरी आबादी बेहद गरीबी में जी रही है. उत्तर कोरिया में लोगों को 8 जुलाई और 17 जुलाई को किसी भी तरह के उल्लास कार्यक्रम के आयोजन करने की इजाजत नहीं है. क्योंकि किम II सुंग और किम जोंग II की मौत क्रमशः इन्हीं दोनों दिन हुई थी.



kim-jong-un


यहां आने वाले टूरिस्ट को मोबाइल लेकर देश में प्रवेश की इजाजत नहीं है. मोबाइल को एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिया जाता है और वापसी के वक्त लौटा दिया जाता है. इतना ही नहीं यहां किसी को भी गाड़ियां खरीदने की इजाजत नहीं है. लेकिन यह कानून सरकारी अधिकारियों और मिलिट्री अधिकारीयों के लिए नहीं है.Next…

Read more:

दुश्मन को भी न मिले ऐसी मौत की सजा, जानिए इतिहास की सबसे क्रूरतम सजाएं

इस नौजवान को किसी भी वक्त दी जा सकती है “मौत की सजा”

दुश्मन को भी न मिले ऐसी मौत की सजा, जानिए इतिहास की सबसे क्रूरतम सजाएं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh