Menu
blogid : 7629 postid : 1099262

डायनासोरों का भारत की धरती से रहा है यह खास संबंध

डायनासोर के विभिन्न प्रजातियों के अवशेष पृथ्वी के सभी महाद्वीपों पर पाए गए हैं. लेकिन भारत और चीन के साथ डायनासोरों का खास संबंध रहा है. शोधकर्ताओं का मानना है कि जहां पृथ्वी पर अन्य जगहों से डायनासोर लगभग 6 करोड़ वर्ष पूर्व विलुप्त हो गए थे वहीं भारत और चीन की धरती पर इसके बाद भी विचरण करते रहें. यहां डायानासोर लगभग 50 से 60 लाख वर्ष पूर्व तक मौजूद रहे. भारत की धरती से इसके पुख्ता सबूत मिले हैं.


डायनासोर


डायनासोर यूनानी शब्द है जिसका अर्थ “बड़ी छिपकली” होता है. डायनासोर लगभग 16 करोड़ वर्ष तक पृथ्वी के सबसे प्रमुख स्थलीय जीव रहे हैं. कई जीवाश्म वैज्ञानिकों का मानना है कि अब पक्षियाँ ही डायनासोर के जीवित वंशज हैं. ऐसा नहीं है कि डायनासोर केवल बड़े आकार के ही होते थे इनकी कुछ प्रजातियां आकार में मानव के बराबर और कुछ इनसे भी छोटे होते थे. शोधकर्ताओं का मानना है कि कुछ डायनासोर बहुत हिंसक और मांसाहारी तो कुछ शाकाहारी भी होते थे.


denosu


Read:कमाल कर दिया भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में



प्राप्त हुए हैं. इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं जबलपुरिया, जैनासोरम, इंडोसोरस, आइसियोसोरस, लमेटोसोरस और राजोसोरस आदि.



shutterstock


गुजरात की नर्मदा नदी-नेशनल ज्यॉग्रेफ़िकल जर्नल की टीम ने गुजरात की नर्मदा नदी के इलाक़े में व्यापक स्तर पर खोज अभियान चलाया था. इस दौरान उन्हें कुछ जीवाश्म मिले. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक नए डायनासोर की प्रजाति है जो नर्मदा घाटी में लगभग सात करोड़ वर्ष पूर्व पाई जाती थी. यह अभियान अमेरिका की मिशिगन विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने सामूहिक रूप से किया था. डायनासोर की अलग प्रजाति के कारण इसका नाम ‘राजासोरस नर्मेदेंसिस’ रखा गया है.


Read:मंगल मिशन के इस प्रमुख वैज्ञानिक का एक और अवतार



कैसे हुआ डायनासोर का सर्वनाश-धरती से डायनासोर के अंत पर वैज्ञानिकों में अलग-अलग मत है. विभिन्न मतों में सबसे प्रमुखता के साथ  इस मत को रखा जाता है किअंतरिक्ष से 40 किलोमीटर के व्यास वाला एक उल्का पिंड पृथ्वी से टकराया जिससे हाईड्रोजन बम जैसा विस्फोट हुए. यह धमाका हाईड्रोजन बम से 10 हजार गुना अधिक शक्तिशाली था. फलस्वरूप धरती पर सुनामी आई और कई ज्वालामुखी फटे. पृथ्वी पर प्रतिकूल और विपरीत परिस्थितियों के कारणडायनासोर का अंत हो गया. कई विज्ञानिकों का मानना यह कि संभवत: डायनासोर की तरह ही मानव सभ्यता का भी अंत होगा.Next…




Read more:

धरती पर अचानक इतने अजगर और डायनासोर कहां से आए?

नासा के उलट इस वैज्ञानिक का दावा है कि धरती सुरक्षित है लेकिन सिर्फ अगले हफ्ते तक

वो शराब पीती है, शॉर्ट स्कर्ट पहनती है, सुंदर भी है…. मतलब उसका प्रमोशन पक्का !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh