Menu
blogid : 7629 postid : 1100898

कुतुब मीनार की तरह दिल्ली में है एक और मीनार जिसे बनवाया शाहजहां ने

कुतुब मीनार के बारे में तो आप जानते ही होंगे. दिल्ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की दर्जा पाई हुई इमारत है. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि दिल्ली में एक और मीनार है जिसे आप कुतुब मीनार की बहन कह सकते हैं. यह मीनार है ‘हस्तसाल मीनार’ जिसे हस्तसाल की लाट भी कहा जाता है.


large



जहां 47 मीटर ऊंची कुतुब मीनार को दुनिया की सबसे ऊंची मीनार होने की ख्याति प्राप्त है वहीं उसकी बहन 17 मीटर ऊंची हस्तसाल महल उपेक्षा और बेकद्री की शिकार है. हस्तसाल मीनार भी कुतुब मीनार की भांति लाल बलुआ पत्थर और इंट से बनी हुई है. दिल्ली में नांगलोई के नजदीक हस्तसाल गांव में स्थित इस मीनार की कम ही पर्यटक सुध लेने आते हैं.


Read: रात को यहाँ जाने पर जिन्न पड़ सकते हैं आपके पीछे


यह मीनार मुगल शहंशाह शाहजहां द्वारा 1650 में शिकारगाह के रूप में बनवाया था.  इस मीनार में एक पतली सीढ़ी है जो ऊपर तक जाती है साथ ही इसमें एक सुरंग है जो बरादरी से जुड़ती है. बरादरी मनोरंंजन के लिए बनाया गया एक कक्ष है.


hastsal



इस मीनार से संबंधित एक किस्सा यह प्रचलित है कि यह स्थान पहले पानी में डूबा रहता था और कई सारे हाथी यहां विश्राम करने के लिए आया करते थे. इसी कारण इस स्थान का नाम हस्तसाल पड़ गया जिसका अर्थ है हाथियों का स्थान.


image98


इस क्षेत्र के निवासी बताते हैं कि दिल्ली सरकार और पुरात्तव विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और पुनरोद्धार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. गांव वालों ने इस मीनार के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय पुरातत्व विभाग ने इस मीनार की देखभाल के लिए एक चौकीदार नियुक्त किया लेकिन इसके बैठने के लिए किसी कक्ष या स्थान की व्यवस्था अबतक नहीं की गई है.


Read: मरने के बाद वो उसकी लाश के साथ रहता था !!


हस्तसाल मीनार एक तीन मंजिला इमारत है जो एक अष्टकोणीय चबुतरे पर खड़ी है. इससे करीब 100 मीटर की दूरी पर एक 2 मंजिला इमारत है जिसे हस्तसाल यानी हाथियों के घर के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि यह शाहजहां का शिकारगाह हुआ करता था.  Next…


क्लिक कर लाइक करेंजागरण जंक्शन का फेसबुक पेज


Read more:

प्रेम की निशानी ताजमहल से जुड़े कुछ अद्भुत और रोचक तथ्य

उस जमाने में भी ताजमहल के कारीगरों को मिला था इतना पैसा

एक स्त्री के मोह में आकर इस मुगल शहंशाह ने उसके पति को ही मार डाला और फिर किया उससे निकाह, जानिए कौन है यह शहंशाह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh