Menu
blogid : 7629 postid : 1095142

1.5 लाख प्लास्टिक बोतलों से इस व्यक्ति ने बनाया समुद्र में द्वीप

ब्रिटेन में जन्मे कलाकार ऋषि सोआ ने समुद्र में एक अनोखा आइलैंड बनाया है. मैक्सिको के तट के नजदीक मानव निर्मित इस द्वीप को बनाने में 1 लाख प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग किया गया है. प्लास्टिक की बोतलों के बुनियाद पर तैयार इस तैरते द्वीप का नाम जॉयक्सी आइलैंड है.


Man-made-island


इस द्वीप पर एक घर बनाया गया है जिसमें 2 बेडरूम के साथ किचन और बाथरूम है. इस घर में बना शौचालय पर्यावरण के अनरूप है जिसमें पानी का प्रयोग नहीं होता. सोआ ने इस द्वीप पर दो तालाब, एक सूर्य से संचालित जल-प्रपात और एक छोटी सहायक नदी भी बनाई है. बिजली और इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी सौर उर्जा का प्रयोग किया जाता है.


floating-island


Read: आखिर कैसे गायब हो गया एक पूरा द्वीप?


इस तैरते द्वीप की बुनियाद जालियों में प्लास्टिक की बोतल भरकर बनाई गई है, ऋषि सोआ इसकी संख्या को निरंतर बढ़ाकर इस द्वीप के आकार को बढ़ाते रहते हैं. जॉयक्सी द्वीप के निर्माण का कार्य 2007 में प्रारंभ हुआ था. जॉयक्सी की तरह यहां एक दूसरा द्वीप, स्पाइरल आइलैंड हुआ करता था जो कि 250,000 बोतलों से बना था. 2005 में आए तूफान में यह द्वीप नष्ट हो गया था.


rishi_sowar_1


ऋषि सोआ इस अनोखे द्वीप पर पूर्व मॉडल जोडी बॉलिन के साथ रह रहे हैं. इन दोनों में फेसबुक के जरिए दोस्ती की शुरुआत हुई थी. जब ऋषि ने आइलैंड निर्माण की प्रक्रिया शुरू की तो मीडिया का ध्यान इस ओर गया. इस वजह से कई सारे स्वयंसेवकों ने भी ऋषि की आइलैंड निर्माण में मदद की.


rishi 2


जॉयक्सी के निर्माण में प्रयोग हुई वस्तुएं अटलांटिक सागर में फैलकर, पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.. Next…


Read more:

भारत में हुई देवी-देवताओं की कमी,चीन से हो रही है इम्पोर्ट!

रावण की मृत्यु के पश्चात भगवान राम ने किया था यहां यज्ञ, अब बन चुकी है भूतिया स्थल

बेजान खिलौने जब रात के अंधेरे में पीछा करते हैं तो सन्नाटा और भी खौफनाक हो जाता है, जानिए इस हॉंटेड द्वीप की हकीकत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh