Menu
blogid : 7629 postid : 946773

ट्वीटर ने पूरे किए नौ साल, जानिए नरेंद्र मोदी, अमिताभ, सलमान और प्रियंका का पहला ट्विट क्या था

लोक मीडिया यानी सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म के रूप में ट्विटर को नौ साल पूरे हो गये हैं. लोक मीडिया पर सक्रिय लोगों में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खाताधारकों की संख्या धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ती जा रही है. लोक मीडिया के नेटवर्क की शुरूआत वर्ष 2006 के मार्च में हुई जबकि ट्विटर उसी वर्ष जुलाई से प्रारम्भ हुआ. 15 जुलाई 2015 को ट्विटर के नौ साल पूरे हो गये. जैक डोर्से के द्वारा बनायी गयी ट्विटर के अब तक 500 मिलियन प्रयोक्ता हैं जिनमें से 302 मिलियन सक्रिय हैं. ट्रॉलिंग के अलावा यह विचारों और समाचारों के आदान-प्रदान के लिये महत्तवपूर्ण प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है. लोक मीडिया के रूप में अस्तित्व में आने के नौवें साल पर जानिये विश्व के सर्वाधिक चर्चित लोगों का पहला ट्वीट:-


बराक ओबामा- 20 अप्रैल 2007


07



नरेंद्र मोदी- 1 फरवरी 2009



0


प्रियंका चोपड़ा- 18 जून 2009 और शाहिद कपूर- 15 अगस्त 2009


01


परिनीति चोपड़ा- 04 सितम्बर 2009


02

शाहरूख खान- 03 जनवरी 2010 और दीपिका पादुकोण- 06 जनवरी 2010


04


सलमान खान- 13 अप्रैल 2010 और अभिषेक बच्चन- 18 मई 2010


05

अमिताभ बच्चन – 18 मई 2010 और आमिर खान  – 30 जून2010


image5


रजनीकांत- 05 मई 2014


06



Next…..


Read more:

सावधान हो जाएं, आपके फेसबुक प्रोफाइल पर है इनकी नजर

खतरे की आहट को समझिए, कभी न करें अपने फेसबुक पर ऐसी चीजें पोस्ट

पॉर्न उद्योग की इस जानी-मानी वेबसाइट ने अपने ग्राहक को इसलिये दिया लैपटॉप


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh