Menu
blogid : 7629 postid : 897851

बिना परमिशन सेल्फी खींचने पर हथिनी ने महिला से वसूला यह जुर्माना

किसी भी रोमांचक  पल को अपने कैमरे में कैद कर लेना हर किसी को अच्छा लगता है.  यही वजह है कि अब सेल्फी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.  लेकिन  कई बार सेल्फी के चक्कर में लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती  हैं.  इसी तरह एक सेल्फी की शौकीन महिला को जंगली हाथिनी के साथ सेल्फी लेना बहुत महंगा पड़ा.  यह घटना तब घटी जब महिला सैर-सपाटे के लिए कर्नाटक के इंडियन नेशनल पार्क गई थी.


elephant-


पूरा मामला क्या है

कर्नाटक के इंडियन नेशनल पार्क में वन्‍य जीवन को देखने और सैर-सपाटे के लिए एक महिला जंगल के बीचों-बीच  बनी सड़क से जा रही थी. रास्ते से गुजरते वक्त महिला ने एक हथिनी और उसके बच्चे को देखा.  महिला इस पल को अपने कैमरे में कैद करने के इरादे से हथिनी के पास गई. वह हथिनी के साथ एक सेल्फी लेना चाहती थी लेकिन  सेल्फी क्लिक करते ही हथिनी को गुस्सा आ गया. और वह  गुस्से में महिला की ओर बढ़ने लगी.



Read: क्या हुआ जब हाथी से दो-दो हाथ कर बैठा यह शराबी




elephant-bag



गुस्साई हथिनीने क्या किया

घबड़ाई महिला जल्दी से अपने कार में आ गई पर हथिनी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.  हथिनी ने कार के पास आकर उसमें अपनी सूंड़ घुसेड़ दी. हालाँकि महिला को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ पर अपने हैंडबैग से उसे  हाथ धोना पड़ा. दरअसल हथनी ने कार में अपनी सूंड़ घुसेड़ कर महिला का हैंडबैग निकाल लिया.  हैंडबैग को अपने कब्‍जे में लेकर धीरे से उसने बैग को अपनी सूंड़ के रास्‍ते पेट में धकेल दिया.



elephant-steals-



Read:  सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ ऐसा हो गया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी


हथिनी को हो सकता है भारी नुकसान


पार्क में मौजूद वन्‍यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस बैग को खाने से हथिनी के स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुँच सकता है. महिला का बैग को खाने से हथिनी के पेट में घाव होने की संभावना है क्‍योंकि बैग में धारदार चीजें भी हो सकती हैं. सामान्यतौर पर महिलाओं के बैग्‍स में नेल कटर, फाइलर, कई तरह के कंघे और छोटे चाकू आदि रहते हैं. खैर उस महिला को तो यह बात जरुर समझ आ गई होगी सेल्फी के चक्कर में किसी कि निजता को भंग करना अच्छी बात नहीं है, चाहे वह हथिनी ही क्यों न हो. शायद महिला के इसी दुस्साहस की सजा के तौर पर हथिनी ने उसका पर्स जुर्माने के तौर पर रख लिया.   Next…


Read more:

इस सेल्‍फी पर बंदर का कॉपीराइट

इंसानी जुबान में बात करता है यह हाथी

दुर्योधन की इस गलती ने दिलाया भीम को हजारों हाथियों के समान बल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh