Menu
blogid : 7629 postid : 881660

ये रास्ता जाता है विश्व के सबसे खतरनाक गांव की ओर

जोखिम उठाने वाले लोगों में भले ही यह जगह सरगर्मी पैदा करती हो लेकिन जो लोग मानसिक रूप से बीमार हैं या जिनका दिल कमजोर हो उन्हें ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए. ये है विश्व का सबसे खतरनाक गांव की ओर जाने वाला रास्ता जहां की आबादी महज 329 लोगों की है. इस गांव का नाम गुओ लिआंग कन है.



image03



विशाल घाटियों से घिरा यह चट्टान यहां आने वाले पर्यटकों को स्तब्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ता.


बंदरों के इस गैंग की वजह से इस गांव की कई लड़कियां अब तक हैं अविवाहित



image01



देखते में यह रास्ता अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है. इस रास्ते को 1972 में चट्टानों को काट कर बनाया गया था. इसे बनाने में लगभग पांच साल लगे.



image02



इस गांव में न स्कूल है न अस्पताल पर हर घर के आगे लगा है सीसीटीवी कैमरा


ऐसा माना जाता है कि इस रास्ते का निर्माण गांव के लोगों के सहयोग से हुआ. यहां के लोगों को उम्मीद थी कि इस रास्ते के निर्माण से ही वह विश्व के संपर्क में आ पाएंगे.



image05



मई के महीने में इस रास्ते पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है जिसकी वजह से कई बार यह संकीर्ण रास्ता जाम हो जाता है. लगभग 1250 मीटर लंबे इस सड़क की चौड़ाई 5 मीटर है जबकि उंचाई चार मीटर…Next


Read more:

इस गांव के हर घर में की जाती है ‘कोबरा’ के रहने की व्यवस्था

बौनों के इस गांव में वर्जित है आपका जाना

इस गांव के लिए सूर्य की रोशनी बनी अभिशाप, लोगों के चेहरे को कर रही है खराब


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to balmukundCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh