Menu
blogid : 7629 postid : 880442

चाचा ने कब्रों के बीच लिटाया अपने ही भतीजे को!

लोक मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर जिसे देख कर पाठकों-दर्शकों ने इसकी व्याख्या अपने-अपने ढ़ंग से की; इसके बावज़ूद कि इस तस्वीर को खींचने का मकसद कुछ और था. जब यह तस्वीर लोक मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगी तो लोगों ने इसकी व्याख्या अलग-अलग ढ़ंग से की. इस तस्वीर के कैप्शन में किसी ने अपनी कल्पना उड़ेल दी और किसी ने अपने अनुमान को कैप्शन का रूप दे दिया.


syria boy


कब्र-सी दिख रही पत्थरों के ढ़ेर के बीच इस बच्चे को तस्वीर में सोता देख पाठकों-दर्शकों की कल्पना-अनुमान रूपी पंख का जैसे विस्तार हो गया. किसी ने इसे सीरिया में युद्ध प्रभावित उस बच्चे के रूप में देखा जिसने अपने माता-पिता को खो दिया हो!


Read: सीरिया में दहशत का आलम, बच्ची ने कैमरे को बंदूक समझ किया सरेंडर


इन तस्वीरों पर कई तरह की अनुमानों का रंग चढ़ाया गया जिसे मिटाने के लिये अंतत: फोटोग्राफर को सामने आना पड़ा.  24 वर्षीय अब्देल अज़िज अल-अतिबि ने ये तस्वीरें खींची थी.जनवरी 03, 2014 की ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम खाते पर साझा की थी. तस्वीर में दिख रहा बच्चा सऊदी अरब के इस फोटोग्राफर का भतीजा था. इन तस्वीरों के लिये लिखी पंक्तियों के अनुसार, “कुछ बच्चे साथ जी रहे लोगों की अपेक्षा अपने मृत अभिभावकों के शरीर को ज्यादा स्नेहदायी समझते होंगे.” इस तस्वीर और पंक्तियों के जरिये अब्देल समाज में जारी यंत्रणाओं को व्यक्त करना चाहते थे.



syrian boy


हालांकि, उनकी तस्वीर की गलत व्याख्या हुई. तस्वीर में दिखने वाले बच्चे के बारे में यह बातें प्रसारित हुई कि, “वह सीरिया में मारे गये एक परिवार का अनाथ है.” इसके बाद यह तेजी से प्रसारित हुई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी.Next….



Read more:

समलैंगिक होने की सज़ा इतनी भयानक!

आइएसआइएस लड़ाकों के सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया इस बच्ची ने

बिक रहे है बाजार में आईएसआईएस के सामान, बच्चे हो रहे हैं आकर्षित



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh