Menu
blogid : 7629 postid : 873147

बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए इतना कैश लेकर पहुंची ये महिला, दंग रह गए कर्मचारी

सोचिये कि आप किसी कार या मोटरसाइकिल शो-रूम के प्रबंधन का काम सम्भालते हैं. एक दिन आप अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त हों और आपको पता चले कि आपके शो-रूम के किसी कार के भावी ग्राहक ने भुगतान के रूप में आपके कर्मचारियों के सामने एक रूपये के नोट रख दिये हों! यह घटना कुछ ऐसी ही है-


money

बीएमडब्ल्यू के एक शोरूम में कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी. वह भी ऐसी जिससे हर कर्मचारी बचना चाहता है. एक महिला को बीएमडब्ल्यू कार खरीदनी थी. ऊँची कीमत वाली इस कार को खरीदने के लिये वह महिला शो रूम पहुँची. फूड रिटेल बिजनेस की इस मालकिन ने अपनी कार की बुकिंग की, जिसके बदले में उन्होंने इसकी कीमत का एक अँश चुकाया. लेकिन जैसे ही उन्होंने यह राशि शो-रूम के कर्मचारियों को दी उनके हाथ-पाँव फूलने लगे.


Read: क्यों कर रही है अब चीनी सरकार जोड़ों से दो बच्चे पैदा करने की अपील?


चीन की रहने वाली उस महिला ने राशि के रूप में एक युआन के कई नोट कर्मचारियों के सामने रख दिये. शेष राशि उस महिला ने अपने बैंक-कार्ड से चुकाये. जब शो-रूम के प्रबंधक ने इस बाबत महिला ग्राहक से बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि, ‘एक युआन के ये सारे नोट उसके पास पहले से रखे हुए थे जिसका सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. आज उसने एक ही झटके में इसे इस्तेमाल करने का मन बनाया.’


bmw-2


Read: ‘चूहों का कबीला’…चीन के इस शहर में जमीन के नीचे बसते हैं ये लोग


शो-रूम के प्रबंधक के लिये भी यह किसी चौंकाने वाली घटना से कम नहीं थी. उसने नोटों की गिनती करवायी. छह लोगों ने मिलकर इन नोटों को गिनने में छह घंटे लगाये. सचमुच, बीएमडब्ल्यू कार के उस शो-रूम के प्रबंधक के लिये इस प्रकार की यह पहली घटना थी.Next….


Read more:

भारत में हुई देवी-देवताओं की कमी,चीन से हो रही है इम्पोर्ट!

प्रकृति का अजूबा……इस जगह खिलती है महिला के आकार की फूल

अद्भुत है ग्यारवीं शताब्दी में बने इस सूर्य मंदिर का रहस्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to vivit varuCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh