Menu
blogid : 7629 postid : 856691

सामूहिक आत्महत्या के लिए कुख्यात है ये रहस्यमयी जगह

गुड़ियों का द्वीप, मैक्सिको

इस द्वीप में हजारों गुड़िये पेड़ों से बँधे हैं. कहा जाता है कि करीब 50 वर्ष पहले इस द्वीप के एकमात्र निवासी को एक नहर में एक लड़की के शव के साथ गुड़िया मिली. उस समय से लेकर वर्ष 2001 तक वह गुड़िया लाता रहा और श्रद्धांजलि के रूप में वहाँ के पेड़ों से तब तक बाँधता रहा जब तक कि वह स्वयं उस नहर में डूबकर नहीं मर गया. जहाँ कुछ लोग इन गुड़ियों को शैतानी मानते हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये इस द्वीप की रक्षा करती हैं. (अधिक जानकारी के लिये पढ़ें.. डरावनी गुड़ियों का आइलैंड)



dolls



गुजरात का डुमस ब़ीच

गुजरात में हिंदुओं के शवों को यहाँ जलाया जाता है. कहा जाता है कि मोक्ष की तलाश में कई असंतुष्ट आत्मायें यहाँ भटकती है. (पढ़ें ये भी:- डुमस ब़ीच)



DUMAS



Read: इस जगह पर जाने से पहले हजार बार सोचें, आत्महत्या को प्रेरित करती हैं अनजानी शक्तियां



तुर्कमेनिस्तान स्थित नर्क का दरवाज़ा

तुर्कमेनिस्तान के रेगिस्तान के मध्य स्थित 70.1 मीटर का यह नर्क का दरवाज़ा वास्तव में एक गैस क्षेत्र है. वर्ष 1971 में जहरीले मीथेन गैस के प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिये सोवियत संघ के वैज्ञानिकों ने इसे सुलगा दी थी. आज करीब पिछले चार दशकों से सुलगती आग का यह क्षेत्र प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन चुकी है. (पढ़ें ये भी…उसकी रूह)



doors of hellll



दिल्ली का फिरोज़ शाह कोटला

कहा जाता है कि फिरोज़ शाह कोटला के इन खंडहरों में बसने वाली आत्मायें मिष्ठान्नों की बेहद शौकीन मानी जाती है. माना तो यह भी जाता है कि इन आत्माओं को मीठी चीज़ें खिलाकर खुश किया जा सकता है. (पढ़ें ये भी…आत्मा का पहरा)



feroz sah



आयरलैंड का लीप कैसल

आयरलैंड का यह महल विश्व के अत्यधिक डरावनी जगहों की सूची में शामिल है. माना जाता है कि यहाँ के गलियारों में एक पादरी, दाई और खिलखिलाती बहनें घुमती रहती है. (पढ़ें और भी…लीप कैसल)



laaaaaap




पुणे स्थित शनिवारवाड़ा किला

शनिवारवाड़ा किला)


fortttttt




नई दिल्ली स्थित उग्रसेन की बावली

किंवदंतियों के अनुसार यह कुआँ कभी काले पानी से भरी होती थी. इसके आसपास की काली-शक्तियाँ लोगों को यहाँ आत्महत्या करने के लिए विवश करती थी.



ugrasen




होइया-बासियु वुड्स, रोमानिया

ट्रांस्लिवानिया का यह जंगल 50 वर्षों से लोगों के लिए रहस्यमय उलझन बनी हुई है. पड़ोसी शहर के लोगों का मानना है कि इस जंगल में जाने वाला आदमी लौट कर वापस नहीं आ पाता. यहाँ तक कि वहाँ से गुजरने वाले लोगों का मन अशांत और अस्थिर हो उठता है. (पढ़ें और भी..खजाने की आत्मा)


ramania



असम का जटिंगा

असम का यह स्थान हेमंत ऋतु में पक्षियों के सामूहिक आत्महत्या के लिए कुख्यात है. विश्व भर से पक्षियाँ यहाँ केवल अपने जीवन को त्यागने के लिए आती है. (पढ़ें ये भी…आत्माओं का सच)



jattingaa




कब्रों का तहखाना, फ्रांस

मृतकों के साम्राज्य के नाम से कुख्यात पेरिस का यह तहखाना 321 किलोमीटर लंबा है. पुरानी गुफाओं और सुरंगों के यह लंबा नेटवर्क मृतकों की खोपड़ियों और हड्डियों से भरी पड़ी है. (पढ़ें और भी…भटकती आत्मा)



paris catacomb



Next…..



Read more:

भानगढ़ में ही नहीं और भी जगह है आत्माओं का बसेरा!!

सेना में भूत को मिलता है वेतन और प्रमोशन

भूत-पिशाचों के हाथ का बना खाना खाया है कभी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh