Menu
blogid : 7629 postid : 855532

इस युवक के सीने पर जन्म से ही गुदा है भारत का नक्शा

मुजफ्फरनगर के अमित सिंघल किसी भी आम भारतीय युवक की तरह हैं, पर उनके शरीर पर एक ऐसा निशान है जिसके कारण उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. दरअसल उनके सीने पर भारत का नक्शा बना हुआ है. पहली नजर में यह कोई टैटू या चित्रकारी नजर आता है पर यह निशान जन्मजात है.


MAp


जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय अमित सिंघल अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाते हैं. जन्म के समय से ही अमित के सीने पर एक आकृति बनी हुई थी. धीरे-धीरे अमित बड़ा होने लगा और इसके साथ आकृति भी अपना आकर लेने लगी. कुछ वर्ष बाद जब परिजनों ने अमित के सीने पर बनी आकृति को ध्यान से देखा तो उनके आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं रहा क्योंकि वह कोई साधारण निशान नहीं बल्कि आजाद भारत का मानचित्र था.


Read: बाप रे! भारत में कहाँ से आया उड़ने वाला सांप ?


अमित के शरीर पर भारत के अलावा पाकिस्तान एवं श्रीलंका का भी मानचित्र प्राकृतिक तरीके से बना हुआ है. अमित के परिवार के लोग इस मानचित्र को देश के प्रति उसका प्रेमभाव मान कर चल रहे हैं. अमित के सीने पर बने इस अनोखे निशान के कारण उसका नाम हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.


14412_L_naksha-l


लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए अमित को मेडिकल जांच से भी गुजरना पड़ा और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक यह निशान जन्मजात है.


अमित का कहना है की मुझे बहुत गर्व होता है कि मेरे सीने पर भारत का मानचित्र बना हुआ है. अमित की बहन अंजलि कहती हैं, मैं अपने भाई के शरीर पर बने इस निशान को बचपन से देखती आ रही हूं. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि अमित के सीने पर भारत का मानचित्र बना हुआ है.


41346916135_map295



मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके जौहरी ने इसे चर्म रोग बताया.  जौहरी ने बताया, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो शरीर पर नक्शा बनना नामुमकिन है. नक्शा या निशान चर्म रोग या फिर शरीर का रंग गाढ़ा या फीका होने पर भी उभर सकता है.Next…


Read more:

भारत से संबंध रखने वाले नवजात बच्चे पर बंटा देश!

नेताजी सुभाष चंद्र : गुलाम भारत का आजाद फौजी

दुर्योधन की इस भूल के कारण ही बदल गया भारत का इतिहास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh