Menu
blogid : 7629 postid : 852458

उड़ते हेलिकॉप्टर से लटका यह ग्रामीण और फिर…..

याद आता है फिल्म ‘सुहाग’ का वह सीन जहां अभिनेता अमिताभ बच्चन और शशि कपूर अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने पिता को बचाने के लिए उड़ते हुए हेलिकॉप्टर के पायदान को पकड़ लेते हैं. पर्दे पर दिखाए गए इस तरह के सीन हीरो के साहस और निडरता को दर्शाता है लेकिन फिल्मों से दूर हरियाणा के गोपी गांव के इस युवक के बारे में क्या कहेंगे जिसने असल जिंदगी में यह कारनामा करने की कोशिश की.


image47


विवाह समारोह के लिए किराए पर लिए गए हेलिकॉप्‍टर को उड़ते हुए देखने के लिए जुटे गोपी गांव के लोगों की सांसें उस वक्त थम गई जब हेलिकॉप्‍टर के उड़ान भरते ही एक युवक दौड़कर उससे लटक गया. देखने वालों को एकदम से लगा कि ये युवक हेलिकॉप्टर के साथ ही चला जाएगा लेकिन 30-40 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही युवक ने हाथ छोड़ दिए और वह गेहूं के खेत में गिर गया.


Read: हम दो और हमारा एक ब्वॉयफ्रेंड


दरअसल, गोपी गांव का रहने वाला प्रदीप शादी में अपनी दुल्हनिया को लेने हेलिकॉप्टर से गया. झज्जर जिले के अमोली गांव से दुल्हन लेकर जब वह अपने गांव (गोपी) पहुंचा तो हेलिकॉप्टर को देखने आसपास गांव वाले उमड पड़े. दूल्हा-दुल्हन को उतारकर जब हेलिकॉप्टर जाने के लिए उड़ने लगा तो भीड में से प्रकाश कुमार नाम का युवक उस पर लटक गया. पायलट को इसकी खबर नहीं लगी. हालांकि कुछ ही ऊंचाई पर जाकर युवक कूद पडा. उसे मामूली चोटें आई. कहा जा रहा है कि वह युवक नशे में धूत था….Next


Read more:

एक ऐसा गांव जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए

मरे हुए परिजनों के कब्र पर रहते हैं इस गांव के लोग

इस गांव के लोग परिजनों के मरने के बाद छोड़ देते हैं अपना आशियाना

Tags:                  

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh