Menu
blogid : 7629 postid : 850618

बाईक की रफ्तार से दौड़ेगा सुपर रिक्शा

तपती धूप में किसी दुबले पतले रिक्शा चालक को सवारी खींचते देख हो सकता है कभी आप भी द्रवित हो उठे हों. चंद पैसों के लिए मानवशक्ति का प्रयोग किसी दूसरे मानव को ढ़ोने के लिए होना बेहद अमानवीय दिखता है, पर अब तस्वीर कुछ बदल सकती है. रिक्शाचालकों की तस्वीर बदलने की आश इस तस्वीर को देखकर जगती है. अगर यह जुगाड़ कारगर रहा तो अपनी सवारी को खींचने के लिए रिक्शाचालकों को मानव श्रम का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा.


the-move-will-rickshaw-bike-1-1373536606-1373536606-riksha


इस तस्वीर से पूरी खबर खुद-ब-खुद बयां हो जाती है। इस अद्भुत जुगाड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.  तस्वीर में आप देख सकते हैं भारतीय जुगाड़ तकनीक का अनुपम प्रयोग जहां एक पारंपरिक रिक्शा को 100 सीसी के मोटरसाइकिल के साथ जोड़ दिया गया है. यह तस्वीर कहां की है और इस जुगाड़ के पीछे किसका दिमाग है अभी तक यह नहीं पता चल पाया है, पर इस जुगाड़ को अगर अन्य रिक्शाचालक भी अपना सकें तो भारतीय सड़कों से एक अमानवीय तस्वीर दिखनी बंद हो जाएगी.  खैर एक सच्चाई यह भी है कि बाईक से रिक्शा चलाने में ईधन की खपत होती है जिसकी कीमत कई गरीब रिक्शा चालक वहन नहीं कर सकते. Next…

Read more:

जहां पहुंचते-पहुंचते 1000 सीसी की बाईक हांफने लगती है, वह रिक्शा चलाकर पहुंच गया

दिन का ऑटो चालक रात का रॉकस्टार…. म्यूजिक का ऐसा जुनून नहीं देखा होगा आपने

इन तरीकों से आम लोगों को परेशान करते हैं ऑटो चालक… जानिए कैसे पाएं इनसे निजात


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh