Menu
blogid : 7629 postid : 776762

कब्रिस्तान के बाहर खौफ की कहानी सुनाता यह मंजर शायद अपने भीतर कई राज समेटे हुए है….

दुनियाभर में कई ऐसी इमारतें या स्थान मौजूद हैं जिन्हें लोग भूतहा मानते हैं. आप इसे अंधविश्वास या फिर किसी वास्तविक घटना से जोड़ सकते हैं लेकिन इन सब के पीछे की हकीकत से पर्दा उठना हमेशा बाकी ही रह जाता है. खंडर पड़ी इमारतों और स्थानों की दुनिया से दूर आज हम आपको कुछ ऐसे स्टैच्यूज की खौफनाक दुनिया में ले चलेंगे जहां जो आपको डराएगी भी और हैरान भी कर देगी:




बुडापेस्ट, हंगरी में स्थित यह मूर्ति देखकर कैसा महसूस कर रहे हैं आप..सोचिए रात के अंधेरे में इस अंजान सड़क पर कुछ ऐसा नजर आ जाए तो..!


budapest

दीवार को चीरता हुआ बाहर निकलता यह शख्स आपकी रातों की नींद उड़ा सकता है


scariest statues

द क्लोक ऑफ कंसाइंस नामक ये रहस्यमय मूर्ति आपको इटली, ऑस्ट्रिया, ग्रीज आदि देशों में देखने को मिल सकती है.




कब्रिस्तान के बाहर बैठी है ये एंजेल जो अपने अगले अतिथि का इंतजार कर रही है.


graveyard



Read: ये दुनिया पारलौकिक शक्तियों से घिरी हुई है..किसी भी मोड़ पर अंजान रूहें आपका रास्ता रोक सकती हैं


ब्लैक ऐगी नाम से विख्यात यह मूर्ति एक औरत के रहस्यमय भावों को वर्णित करती है.



जमीन से निकलते हुए एक राक्षस के इस स्टैच्यू को ‘द अवेकनिंग’ के नाम से जाना जाता है.


the awakening

Read More:



ऑपरेशन के बाद उसे बस यही खुशी थी कि अब फाइनली वो अपनी पत्नी के नजदीक जा पाएगा…

बेटे की जान बचाने के एवज में चुड़ैलों ने उसे मौत दे दी…..काले जादू की हकीकत से पर्दा उठाती एक कहानी

यही से आई थी ‘डायन’ के खौफ की पहली दस्तक… आज भी दहशत में है यहां के लोग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh