Menu
blogid : 7629 postid : 761992

शरीर इंसान का और चेहरा बिल्ली का, यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए!!

यूं तो आपने कई लोगों की मुहब्बत देखी होगी लेकिन जिस मुहब्बत की बात यहां हम करने जा रहे हैं उसे तो आपने कभी नहीं देखा होगा. शरीर इंसानों का और चेहरा बिल्ली का…. आखिर यह क्या माजरा है? ऐसा कैसे संभव है और अगर है भी तो इससे मुहब्बत कैसे जुड़ी है? पर यह जुड़ी है..बड़ी गहरी जुड़ी है.


इस मुहब्बत में किसी का जुनून और नशा है, तो किसी का अपने पालतू जानवरों से विशुद्ध प्रेम का संदेश. कई लोग सोचते हैं कि पालतू जानवर रखना लोगों के लिए सिर्फ स्टेटस सिंबल है. गाड़ियों में बड़ी शान से झांकते जाते विदेशी नस्ल के कुत्ते-बिल्लियों को देखकर, उनकी किस्मत को लेकर फब्तियां कसने वाले भी कम नहीं हैं. लेकिन आगे जो तस्वीरें आप देखने जा रहे हैं वह साबित करती हैं कि हर मालिक के लिए उसका पालतू जानवर सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं होता, बहुत से लोगों के लिए यह उससे गहरे जुड़ाव की बात भी है.



Daniela spliced with cat Micky




हो सकता है आपने अपने पालतू जानवर से बहुत अधिक प्यार करने वाले कई मालिक देखे हों लेकिन ऐसा कोई मालिक नहीं देखा होगा जिसने इस प्रेम में अपना चेहरा ही अपने ‘पैट’ से बदल लिया है. ऐसा हुआ और एक नहीं बल्कि कई पैट मालिकों ने खुशी-खुशी अपना धड़ अपने पालतू जानवरों के सिर और धड़ से बदल लिया. जिसने ऐसा किया वह और भी ज्यादा काबिल-ए-तारीफ है कि बिना खून बहाए और बिना किसी की जान लिए इतनी अच्छी तरह उन्होंने यह कर दिखाया.


ऊपर एक फ्रेम में जो दो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह डेनियल स्प्लाइस्ड की है. दोनों ही तस्वीरों में डेनियल ही हैं लेकिन दाहिनी ओर की तस्वीर तब की है जब उन्होंने अपना सिर और धड़ अपनी प्यारी बिल्ली ‘मिकी’ से बदल लिया. लेकिन डेनियल ने यह किया कैसे? क्या यह साइंस का नया कमाल है?


ऐसी खुशफहमी पालने की सलाह हम आपको नहीं दे सकते. साइंस ने अब तक ऐसी कोई कमाल की खोज नहीं की है जिससे एक जिंदा इंसान का सिर दूसरे इंसान या जानवर के सिर से बदला जा सके. दरअसल यह कमाल है फोटोग्राफर सेबेस्टियन मग्नानी का. सेबेस्टियन ने यह कमाल फोटोशॉप से किया है. इस स्विस फोटोग्राफर ने ‘अंडरकैट्स’ सीरीज के अंतर्गत मालिक की तस्वीर के साथ उनकी पालतू बिल्लियों की तस्वीरों जैसी कई अमेजिंग तस्वीरें बनाई हैं. सीरीज का हर फोटोग्राफ इतनी खूबसूरती से बनाया गया है कि कोई भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. पर यह इतना आसान नहीं था. सेबेस्टियन को यह सीरीज बनाने में लगभग तीन सप्ताह लग गए. हर तस्वीर बनाने में कम से कम 6 से 8 घंटे का समय लगा. हर तस्वीर के लिए उन्होंने समान गेट अप में मालिक और उसकी पालतू बिल्ली की तस्वीरें लीं. इसके लिए उन्हें कई यात्राएं भी करनी पड़ीं. इन पैट मालिकों में एक सेबेस्टियन के पिता एरमानो भी थे जिनकी तस्वीर नीचे है. इसके साथ ही अंडरकैट सीरीज की अन्य तस्वीरें भी हैं:


एरमानो अपनी बिल्ली जगुआर के साथ



Ermano spliced with cat Jaguar



Read More:   आखिर क्यों मरने से पहले अपनी ही कब्र को शाप दिया था विलियम शेक्सपीयर ने, शेक्सपीयर के डर की एक हैरान कर देने वाली कहानी



जैन अपनी बिल्ली उशी के चेहरे में



Jan spliced with cat Uschi




बिल्ली सालेम के साथ मैरिएट



Mariette spliced with cat Salem


Read More: नया ट्रेंड केवल लड़कों के लिए, लड़कियां ना क्लिक करें



हेलेन अपनी बिल्ली मुआह के साथ



Helen spliced with cat Mauh


Read More:  एक नवजात बच्चे को खाने की प्लेट में परोसा गया, जानिए एक हैरान करने वाली हकीकत


क्रिस्टोफ अपनी बिल्ली परया के लुक में



Christoph spliced with cat Paraya




एन्टोनियो अपनी बिल्ली चिनो के लुक में



Antonio spliced with cat Chino



जोआना अपनी बिल्ली हेक्टर के गेट अप में



Joana spliced with cat Hector


Read More:  उसके पास दोनों बांहें नहीं हैं फिर भी टेनिस चैंपियन बन गया, वीडियो में देखिए हैरान करने वाली यह घटना



कैट फिगारो के चेहरे में एलिया



Elia spliced with cat Figaro




अपनी बिल्ली ‘ब्लू’ के चेहरे में मिरियम



Miriam spliced with cat Blue




नताली अपनी बिल्ली पेपी के लुक में



Natalie spliced with cat Pepi



Read More: पांच वर्ष की उम्र में मां बनने वाली लीना की रहस्यमय दास्तां




जोसिएन अपनी बिल्ली मोगली के लुक में



Josianne spliced with cat Mogli




कैरोलिन अपनी बिल्ली टीटो के लुक में



Caroline spliced with cat Tito



क्रिस्टियन, कैट जुना के लुक में



Christian spliced with cat Juna


Read More:


पाकिस्तान की दिल दहलाने वाली हकीकत, जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वह इंसानी समाज की रूह कंपाने वाली है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh