Menu
blogid : 7629 postid : 761123

फेसबुक पर वहशी बनी 19 साल की लड़की, तस्वीरें देखकर समझ जाइए क्यों मार्क जुकरबर्ग से उसके पेज को ब्लॉक करने की गुहार लगाई गई

फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल मीडिया हमें अभिव्यक्ति के अधिकार की स्वतंत्रता तो प्रदान करती हैं लेकिन सच यह भी है कि इस अधिकार का प्रयोग करते हुए लोग इसपर दुनियाभर की आपत्तिजनक चीजें भी डाल देते हैं. लेकिन ऐसा बहुत ही कम हुआ है जब इन आपत्तिजनक सामग्रियों से भरे पेज को हटाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग से गुहार लगाई गई हो.


image021


एक अविश्वसनीय बच्चे के जन्म पर पूरी दुनिया में बहस छिड़ गई है


परंतु इस बार ऐसा हुआ है क्योंकि 19 साल की चीयरलीडर केंडल जोंस ने अपने फेसबुक पेज पर मरे हुए जानवरों के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की है जिनको लेकर उनका कहना है कि इन सभी जानवरों का शिकार केंडल जॉंस ने किया है. जिन जानवरों के साथ जोंस ने फोटो खिंचवाई है उनमें शेर, गैंडा, हिरण, तेंदुआ, हाथी, ज़ेबरा और दरियाई घोड़ा आदि शामिल हैं. अमरीका के टेक्सस में रहने वाली जोंस ने जानवरों के शिकार अफ्रीकन देशों में जाकर किए हैं.



image051


अधर्मी दुर्योधन को एक घटना ने बना दिया महापुरुष


फेसबुक पर केंडल जोंस की ये तस्वीरें देखकर जानवरों से प्यार करने वाले समूह ने जोंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने केंडल जोंस के फेसबुक पेज को बंद करने के लिए करीब 13 लाख लोगों के ऑनलाइन सिग्नेचर लेकर एक पेटिशन भी डाली है. कुछ ऐसे ही दूसरे समूहों ने केंडल जॉंस की अफ्रीका जाने पर पाबंदी लगाने की भी गुहार लगाई है.


image24


ऐसा नहीं है कि केंडल की इस हरकत को सिर्फ आलोचनाओं का ही शिकार होना पड़ा है, बहुत से लोग केंडल का यह कहकर भी फेवर कर रहे हैं कि एक महिला होकर भी उन्होंने इतनी बहादुरी का काम किया है. वैसे कुछ लोग यह भी कह रहे हैं उन्होंने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब किया है. वे लोग जो केंडल जोंस की आलोचना कर रहे हैं उन्होंने उसके इस कृत्य को बेहद घिनौना करार दिया है और जोंस को ऐसे व्यक्ति की संज्ञा दी है जिसे लोग विश्व में सबसे ज्यादा नफरत करते हैं.


Read more:

सात समंदर पार मिले बॉलिवुड स्टार्स को अपने खोये हुए जुड़वा भाई-बहन

सात’ के रहस्यमयी कवच में छिपी है दुनिया

बलात्कार करने का ऐसा कारण आपने पहले कभी सुना नहीं होगा



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to BHAVIN patelCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh