Menu
blogid : 7629 postid : 734274

सोचा है कभी, आपको दिन में तारे क्यों दिखते हैं, पढ़िए 11 जरूरी बातें

कभी आपने सुना है कि इंसान कुछ समय पहले तक तो सही था लेकिन अचानक ही निराश हो गया, आखिर क्यों? सुबह आते समय तो सही था लेकिन दिन ढलते समय उसके मन में घोर निराशा घर कर गई. इस बीच उसके साथ कुछ ऐसी घटना घट जाती है जो उसके होश को गुल कर देती है.


आइए जानते हैं 11 ऐसी बातें जो आपको बहुत ही ज्यादा निराश बना देती हैं:



1. किसी भी इंसान के लिए वह पहला दिन काफी भयंकर रहता है जब वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता है. सोचिए जब आप पहले दिन कॉलेज में जाते हैं और आपके सामने कोई सीनियर खड़ा मिल जाए तो आपकी प्रतिक्रिया कैसी होगी!


image 1



2. जब आप ऑफिस में किसी को इंट्रोडक्शन देते हैं तो आपको देखकर ऐसा लगता है मानों आप कब्ज़ से पीड़ित हों!


7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?



image5



3. एक इंसान की निराशा उस वक्त सबसे ऊपर हो जाती है जब कोई कहता है कि “यह छोटा सा काम कर देना”. यह काम कहने में तो छोटा है लेकिन काम बहुत ही ज्यादा है. तब वह इंसान कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया देता है.


image5



4. कई बार ऐसा होता कि आपके सामने वाला व्यक्ति बहुत ही शरीफ है. वह कोई बदमाशी करे इसकी उम्मीद आप नहीं करते हैं, लेकिन अचानक कुछ ऐसा कर बैठता है जो आपको हैरान करती है और आप दुखी हो जाते हैं.


image3



5. जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि आप जिस जॉब में हैं उस जॉब के बारे में आपको पता ही नहीं है कि आपको करना क्या है. बस निराश होकर इधर-उधर घूमते रहते हैं.




image7



7. आप कितना भी कोशिश कर लें, तनाव से आप मुक्त हो ही नहीं सकते. आपकी कोशिश रहती है कि जल्दी से काम खत्म करके घर जाया जाए और बच्चों की तरह टैडी बीयर के साथ सो जाया जाए.


हर बार एक्सीडेंट वाली जगह पर कैसे आ जाती थी ये मोटरबाइक


image11



8. सोचें अगर कंपनी के सारे लोग बिजनेस क्लास टिकट के साथ गोवा जाएं और आपको पानी के जहाज में भेजा जाए तो आपको कैसा लगेगा.


image12



9. वैसे क्या आप जानते हैं कि आप नहीं सोएंगे, तो आपकी क्या हालत हो सकती है. इस तस्वीर से आपको अंदाजा हो सकता है.


image 13



10. अब इन जनाब को देखिए, इनके लिए इंटरव्यू देना मानों बम को डिफ्यूज़ करने जैसा है.


image1



11. जब किसी भी चीज का परिणाम आता है, तो उस दौरान आदमी सारी सुध-बुध खो बैठता है. उसे समझ नहीं आता कि वह क्या कर रहा है.


image3



Read more:

कैसे जन्मीं भगवान शंकर की बहन और उनसे क्यों परेशान हुईं मां पार्वती

आत्महत्या को प्रेरित करती हैं अनजानी शक्तियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh