Menu
blogid : 7629 postid : 716241

क्या वाकई वह ‘आत्मा’ थी जिसे देखा तो नहीं गया पर महसूस किया गया

एक कमरा जिसका दरवाजा खुला हुआ था पर जब अचानक से दरवाजा बंद हुआ तो अजीब सा डर लगने लगा. ऐसा लगा जैसे मानो किसी ने जानकर दरवाजा बंद किया हो. कुछ ऐसा जरूर था जिसे देख तो नहीं पा रहे थे पर हां, महसूस जरूर कर पा रहे थे. क्या था वो जिसे शिद्दत से महसूस तो किया जा सकता था पर देखा नहीं जा सकता था??



‘आत्मा’ यह एक ऐसा शब्द है जिसमें व्यक्ति विश्वास तो नहीं रखता है पर कहीं ना कहीं मानता जरूर है. जब भी यह सवाल उठता है कि क्या आत्माएं वास्तव में होती हैं, तो अधिकांश व्यक्ति ऐसे में यही कहते हैं कि उन्हें आत्मा जैसी किसी भी बात पर यकीन नहीं है. पर यदि ऐसा जवाब देने वालों व्यक्तियों को यह कहा जाए कि ‘आप इस रास्ते से अकेले मत गुजरना क्योंकि यहां आत्माएं रास्ता रोकती हैं’ तो ऐसे में यकीनन कोई भी ऐसा इंसान नहीं होगा जो उस रास्ते से गुजरने की गुस्ताखी करे. यदि आपको आत्माओं में विश्वास है और नहीं भी है तो इस वीडियो को जरूर देखिए:



इस ‘संख्या’ का राज क्या है ?

इस इंसानी भूत का रहस्य क्या है?

आत्मा का रहस्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to rajkumarCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh