Menu
blogid : 7629 postid : 329

इसे मौत का रास्ता कहते हैं

कहते हैं जीवन और मृत्यु पर किसी का कोई वश नहीं होता. मनुष्य शरीर नश्वर है इसीलिए जिसने इस दुनियां में जन्म लिया है उसका अंत होना भी तय है. परंतु मानव शरीर का अंत कब और कहां होगा इसके बारे में कभी कोई नहीं जान पाया.


लेकिन दुनियां में एक स्थान ऐसा है जहां अगर आप पहुंच गए तो वहां से जीवित वापस लौटना बहुत कठिन या यूं कहें कि असंभव ही है.


dangerous road of brazilब्राजील की यह सड़क मौत की सड़क के रूप में जाने जाती है जहां से गुजरने वाली गाड़ियों या अन्य वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना अब एक सामान्य लेकिन खतरनाक हकीकत बन चुकी है. कैमिनो डे ला मुर्टे के नाम से कुख्यात इस सड़क को वर्ष 1995 में इंटर अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक ने दुनियां की सबसे खतरनाक सड़क की संज्ञा से नवाजा है.


अभी कुछ ही दिन पहले यहां एक ट्रक का बहुत भयंकर एक्सिडेंट हुआ. हैरानी वाली बात है कि एक अनुभवी चालक द्वारा चलाया जा रहा ट्रक अचानक ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. खाई में ग़िरने के कारण ट्रक चालक की भी मृत्यु हो गई. एक अन्य हादसे में भी एक ट्रक की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसमें बैठे चालक का क्या हुआ होगा इस बारे में सोचकर ही सिहरन सी होने लगती है.


सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो 38 मील लंबे इस सड़क मार्ग पर अब तक 300-400 हादसे घट चुके हैं. शोधकर्ता और वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सड़क की बनावट सही नहीं है, विषम रास्ता होने के कारण इस रास्ते पर हादसे होते हैं. लेकिन लोगों का तो कुछ और ही कहना है. वह इस सड़क पर होने वाले हादसों को पारलौकिक शक्तियों के साथ जोड़ते हैं.

आठ साल की बच्ची की कोबरा से हैरतंगेज दोस्ती !!

युवाओं की पसंदीदा साइट यू-ट्यूब (YouTube) जिसमें गानों और फिल्मी दृश्यों के साथ-साथ लोग वास्तविक फुटेज भी डाल देते हैं, उसमें इन दोनों एक्सिडेंट की लाइव फुटेज अपलोड की गई है. आप स्वयं उन भयानक हादसों को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सड़क कितनी डरावनी और खतरनाक है.

सुंदर लंबी गर्दन पाने का अनोखा तरीका है कायन महिलाओं के पास!!

शवों की दुर्दशा की हैरान कर देने वाली कहानी

बोली लगा दी गर्भ में पल रहे बच्चे की

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to ABCCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh