Menu
blogid : 7629 postid : 620982

शाम होते-होते चेहरा बदल गया

glue-on mask as an alternative to painful plastic surgeryसोचिए अगर आपके परिवार का कोई सदस्य बाहर जाए और शाम में उसी की कद-काठी का कोई और व्यक्ति आए और दावा करे कि वही आपके परिवार का सदस्य है तो आप क्या करेंगे? शायद उसे कोई ठग समझकर भगा देंगे..या अपने उस संबंधी के साथ इसी व्यक्ति द्वारा कुछ अनहोनी किए जाने की आशंका से कांप उठेंगे. आप शायद इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर देंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि उसने आपके उस परिवार के सदस्य के साथ क्या किया. पर लाख कोशिशों के बाद भी वह अजनबी यही कहता है कि वही वह व्यक्ति है जिसे आप ढूंढ़ रहे हैं. शायद उस व्यक्ति को गुनहगार मानकर आप उसे जेल में सड़ने के लिए छोड़ दें लेकिन बहुत सालों बाद जब सच्चाई पता चलती है तो आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाती है…


आपको पता चलता है कि वह व्यक्ति झूठ नहीं बोल रहा था बल्कि वही आपके परिवार का वह सदस्य है जिसे आप इतने वर्षों से ढूंढ रहे थे. आपको पता चलता है कि सुबह से शाम तक बस उसका चेहरा बदल गया था. वह था वही जिसके साथ किसी अनहोनी का आपको भ्रम हो गया थ. पर सुबह से शाम तक किसी का चेहरा कैसे बदल सकता है? अब परियों की कहानियों की कल्पना तो आज के दौर में आप नहीं कर सकते कि कोई परी आती है और जादू की छड़ी घुमाकर किसी का चेहरा बदलकर चली जाती है. तो आखिर यह हुआ कैसे? ऐसे बिना तैयारी कोई प्लास्टिक सर्जरी भी नहीं करवा सकता तो फिर यह क्या मामला था…


न्यूयॉर्क की झूइंग ली ने वेबसाइट यूनिफेस मास्क डॉट कॉम के लिए एक ऐसा ग्लू तैयार किया किया है जिसे केवल अपने चेहरे पर लगाकर आप अपना चेहरा अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं. झूइंग ली का यह ग्लू आजकल बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यूनिफेस मास्क डॉट कॉम वेबसाइट पर इस उत्पाद की विशेषताओं के बारे में जो लिखा है उसके अनुसार इस ग्लू के इस्तेमाल से आप अपनी नाक, आंख, ठोडी, गाल, माथा, यहां तक कि अपनी भौंहें और पलकें भी बदल सकते हैं वह भी बिना किसी कॉस्मेटिक सर्जरी के. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि आप इस गोंद (ग्लू) को चेहरे पर स्प्रे करते हैं इसके साथ आया बायोनिक फेस मास्क चेहरे पर चिपका लीजिए. डरने की जरूरत नहीं कि मास्क के साथ कोई खूबसूरत कैसे दिख सकता है. दरअसल यह मास्क आम मास्क की तरह प्लास्टिक की तरह नहीं है बल्कि यह इंसानी त्वचा की तरह दिखने वाले बायोनिक पदार्थ से बनाया गया है. इसलिए जब आप इसे लगाते हैं तो आपका चेहरा बिल्कुल असली चेहरे की तरह दिखता है. हां, फर्क इतना जरूर है कि आपका यह चेहरा पहले के मुकाबले एकदम अलग और खूबसूरत होगा. आपके असली चेहरे से यह कितना अलग होगा यह भी आप पर ही निर्भर करता है क्योंकि चेहरा कितना और कैसे बदलना है वह भी आपकी पसंद ही होगी. अब आप जानना चाहेंगे कि इसकी कीमत क्या होगी? शायद आपको लगे कॉस्मेटिक सर्जरी की तरह ही इसकी कीमत भी लाखों में होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. लाखों की जगह इसकी कीमत मात्र हजारों में है. यूएस बाजार में इसकी कीमत मात्र 399 डॉलर रखी गई है.

glue-on mask as an alternative to painful plastic surgery

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh