Menu
blogid : 7629 postid : 586438

जमीन पर चलते-चले आसमान पहुंच गए

street bubble over tokyo city streetबादल देखना लगभग हर किसी को पसंद होता है लेकिन बादल आसमान पर होते अहैं, जमीन पर नहीं. जमीन पर बादल आपने केवल धार्मिक या परियों की कहानियों में ही सुना होगा. पर कभी-कभार किस्से कहानियों की बातें असल जिंदगी में भी हो जाती है. हो सकता है किसी दिन सुबह जब आप उठकर सुबह की सैर के लिए निकलें या ऑफिस जाने के लिए तैयार होकर बाहर निकलें तो अपने आपको बादलों के बीच पाएं. आप समझ नहीं पाते कि आप जिंद है या रातोंरात मरकर स्वर्ग पहुंच गए और आपको पता भी नहीं चला. उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन क्यों?


जापान के टोक्यो में पिछले महीने कुछ ऐसा ही हुआ. लोग जब सुबह ऑफिस के लिए निकले तो रोड पर बादलों को गिरा हुआ पाया. लोग डर गए कि ऐसा कैसे हुआ. उन्हें लगा कि अचानक मौसम बदल जाने से ऐसा हुआ है. पर असल में वह बादल था ही नहीं. दरअसल वहां के गिंजा जिले में पड़ने वाले एक ऑफिस के कर्मचारियों ने सुमितोमो शिओदोम इमारत की की 13वीं मंजिल के अपने ऑफिस से 40 लीटर सर्फ के घोल को नाली में बहा दिया. रात तक यह सर्फ बड़े झाग के रूप में सड़कों पर फैल गया. यही झाग लोगों को बादल जैसा दिख रहा था. लोगों ने भी इससे पहले ऐसी कोई घटना देखी या सुनी नहीं थी. इसलिए इसे उन्होंने बादल ही समझा और डर गए. पुलिस और सफाई कर्मचारियों ने उन्हें सच्चाई बताई और विश्वास दिलाया कि डरने की कोई बात नहीं, बस वहां से गुजरते हुए फिसलन से बचें. सफाई कर्मचारियों को इसे साफ करने में पूरी रात लग गई. फिर भी दूसरी सुबह इसके कुछ निशान रह ही गए.

Street Bubble Over Tokyo City Street

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh