Menu
blogid : 7629 postid : 987

213 वर्ष की दो बहनों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स !!

क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन में रहने वाली दो बहनों ने हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे बूढ़ी बहनों के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाया है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इन दोनों बहनों की उम्र का जोड़ 213 साल, तीन महीने और 27 दिन है.


oldest sistersये दोनों बहने डॉरॉथी रिचर्ड और मार्जोरी रडल, ब्रिटेन के कैंब्रिजशर और लिंकनशर काउंटी में रहती हैं. बड़ी बहन डॉरॉथी की उम्र 108 साल है जबकि मार्जोरी उससे तीन वर्ष छोटी है जिसकी उम्र 105 साल है. दोनों ही बहनों का जन्म नॉर्थहैंपटन (ब्रिटेन) में हुआ था. यहीं से उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी की, लेकिन अपनी मां के निधन के पश्चात ये दोनों बहनें पूर्वी इंगलैंड में आकर बस गईं. मार्जोरी रडल ने वर्ष 1932 में डॉक्टर जेम्स रॉबर्टसन से नॉर्थहैंपटन में विवाह किया. इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए. पति की मौत के पांच साल के बाद मार्जोरी ने ऐनक बनाने का काम करने वाले व्यक्ति के साथ दूसरा विवाह किया था. इस दंपत्ति के तीन बेटे हैं.


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो जाने के बाद दोनों बहनों ने मार्जोरी रडल के घर पर जश्न भी मनाया.


उल्लेखनीय है कि मार्जोरी रडल का जन्म 21 अप्रैल, 1907 में हुआ था, जबकि डॉरॉथी रिचर्ड 15 दिसंबर, 1903 को जन्मी थीं. डॉरॉथी के जन्म से दो दिन पहले ही राइट ब्रदर्स ने विश्व की पहली सफल हवाई उड़ान भरी थी.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to DR. PITAMBER THAKWANICancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh